Home Top News PM मोदी ने वाराणसी को दी करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात, किसानों को मिली राहत

PM मोदी ने वाराणसी को दी करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात, किसानों को मिली राहत

by Vikas Kumar
0 comment
PM Modi in Varanasi

पीएम मोदी ने इस दौरान किसानों को समर्थन देने के एक बड़े कदम के तहत, पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. पीएम मोदी ने वाराणसी में लगभग 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस दौरान किसानों को समर्थन देने के एक बड़े कदम के तहत, पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. इसके अलावा, उन्होंने सेवापुरी प्रखंड के बनौली गांव में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल और दृश्य सहायक उपकरण जैसे सहायक उपकरण वितरित किए.

स्थानीय भाषा में किया प्रणाम

पीएम मोदी ने स्थानीय बोली में कहा, “हम काशी के हर परिवार-जन को प्रणाम करते हैं.” उनके संबोधन की शुरुआत में उपस्थित जनसमूह ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री – केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक – के साथ-साथ कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे. भाजपा की काशी क्षेत्र इकाई के प्रमुख दिलीप पटेल के अनुसार, यह प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का 51वां दौरा है. रक्षाबंधन से ठीक पहले और श्रावण के पावन महीने में हो रही इस यात्रा से पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

कौनसी हैं परियोजनाएं?

ये 52 परियोजनाएं सड़क अवसंरचना, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, खेल, पर्यटन और शहरी विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फैली हुई हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन पहलों में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण, अस्पतालों का उन्नयन, शैक्षणिक संस्थानों में सुधार, बेहतर पेयजल और स्वच्छता, खेल अवसंरचना का विकास, एक होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना, धार्मिक पर्यटन के लिए पक्के घाटों का निर्माण, बिजली और पार्किंग सुविधाओं का विस्तार, तालाबों का जीर्णोद्धार, और पुस्तकालयों, पशु अस्पतालों और कुत्तों की देखभाल केंद्रों की स्थापना शामिल है. पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और अपनी सरकार की पीठ थपथपाई. ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को आतंकियों को परेशान देखकर परेशानी होती है. समाजवादी पार्टी पर भी उन्होंने निशाना साधा. पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को कांग्रेस ने तमाशा बताया था लेकिन अब भारत आतंकियों के लिए काल बन चुका है. उन्होंने कहा कि ऑपरेश सिंदूर की सफलता से कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. पीएम मोदी ने लोगों से स्वदेशी चीजों को अपनाने की भी अपील कर दी. उन्होंने कहा कि हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को हर हाल में अपनाना ही होगा.

ये भी पढ़ें- काशी के 51वें दौरे पर ये सौगात लेकर पहुंच रहे पीएम, किसानों से लेकर दिव्यांगजनों को मिलेगी राहत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?