Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. इसकी वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश.
Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद से सनसनी मच गई है. एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्त में ले लिया गया है. लेकिन मौत करने की वजह आपके होश उड़ा देगी. दीपक ने राधिका को इसलिए मारा क्योंकि उसे गांव वालों से बेटी की कमाई खाने के ताने मिल रहे थे. साथ ही उन पर अकादमी बंद करने का दबाव भी था. इसके बाद से दीपक ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
जीत चुकी थी इतने मेडल
बता दें कि राधिका यादव अभी तक 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसकी कामयाबी उसके ही पिता की नजरों में चुभने लगेगी. दरअसल, जब राधिका घर पर खाना बना रही थी, इसी बीच उसके पिता ने पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, कंधे पर चोट लगने की वजह से राधिका यादव काफी समय से खेल से दूरी बनाई हुई थी, लेकिन अकादमी चला रही थी.

आरोपी ने कुबूल किया गुनाह
पहले तो आरोपी दीपक पूछताछ के दौरान अपने गुनाह कुबूल नहीं कर रहा था, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. FIR में साफ लिखा है कि आरोपी दीपक यादव ने खुद गुरुग्राम पुलिस के सामने गुनाह कुबूल करते हुए कहा कि उसे गांव के लोग बेटी की कमाई पर ताने देते थे. लोग कहते थे कि वह लड़की की कमाई खा रहा है जिसका उसके दिमाग में गहरा असर पड़ा और उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.
यह भी पढे़ें: फिर शेयर बाजार पर दिखा टैरिफ का असर, निवेशकों को नुकसान; जानें क्या है शेयरों का हाल
घटना के वक्त कहां था परिवार?
बता दें कि जिस समय दीपक ने इस घटना को अंजाम दिया, तब घर में राधिका के भाई, मां नीचे वाले फ्लोर पर मौजूद थे. चाचा कुलदीप का परिवार भी वहां पर मौजूद था. गोली लगने के बाद राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई. मेरिंगो अस्पताल से ही थाना पुलिस को हत्या की जानकारी मिली.
अकादमी को लेकर चल रहा था विवाद
लगातार मिल रहे तानों को लेकर आरोपी दीपक, राधिका को अकादमी बंद करने का दबाव बना रहा था, लेकिन राधिका इसके लिए तैयार नहीं थी. करीब 15 दिन से दोनों के बीच इसे लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद दीपक ने ये फैसला लिया.
यह भी पढे़ें: IND vs ENG : पहले ही दिन भारतीय गेंदबाज फेल, इंग्लैंड ने बनाया शानदार स्कोर; ऋषभ को लगी चोट
