29 January 2024
RSS और BJP की विचारधाराएं फैला रहीं है नफरत- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की विचारधाराएं देश में हिंसा और नफरत फैला रही हैं।
राहुल ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में अलग अलग धर्मों और जातियों के लोग आपस में लड़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि ‘‘आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा ने देश में हिंसा और नफरत फैलाई है। राहुल बोलें , “हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं”।
आपको बता दें कि राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने सोमवार को किशनगंज से बिहार में एंट्री कर ली है। इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के कईं नेताओं ने बिहार में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
