29 January 2024
रंग बदलने में माहिर हैं नीतीश- जयराम
कांग्रेस ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर उन पर जोरदार निशाना साधा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वो रंग बदलने में गिरगिट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इतना ही नहीं रमेश ने कहा कि उनका नाम अब ‘आया कुमार, गया कुमार’ हो गया है। नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, इसका ‘इंडिया’ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बिल्कुल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये नीतीश कुमार की शैली है।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि ”गिरगिट को भी करनी पड़ी नए रंग की खोज, ये शूर वीर बदलते हैं इतने रंग रोज।”
रमेश से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि, “मैं क्या कह सकता हूं? मैंने कहा था, ‘आया कुमार, गया कुमार’। नीतीश कुमार गिरगिट को कड़ी टक्कर देते हैं। रमेश के मुताबिक नीतीश कुमार बार-बार इस्तीफा देते रहते हैं, और अपना ‘राजनीतिक रंग’ बदलते रहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश ने ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठकों में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया, कि वो विपक्ष को ”धोखा” देने जा रहे हैं। उन्होंने हमें धोखा दिया है। बिहार की जनता सही वक्त पर उन्हें करारा जवाब देगी।
वही रमेश ने ये भी आरोप लगाया कि इससे ये साफ होता है कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए एक ”राजनीतिक नाटक” किया गया है।
आपको बता दें कि नीतीश आरजेडी से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गए हैं। रविवार को ही उन्होनें नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
