दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को राहत की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी के टॉर्चर से निजात मिली.
Rain in Delhi-NCR: दिल्लीवासियों को भारी बारिश के बाद आखिरकार गर्मी के टॉर्चर से राहत मिली है. बुधवार, 21 मई 2025 की शाम को आई बारिश से दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना हो गया. कई इलाकों में बारिश के साथ ही तेज आंधी का कहर भी देखने को मिला और जमकर ओले गिरे. कई जगहों पर पेड़ टूट गए और यातायात भी बाधित हुआ. ऑफिस से निकलने के समय हुई तेज बारिश और आंधी के चलने से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा.
कहां-कहां दिखा आंधी का कहर?
दिल्ली के जनपथ रोड और तीन मूर्ति मार्ग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें तेज आंधी के बाद टूटे पेड़ साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के अलावा नोएडा के कई इलाकों में भी पेड़ गिरने की खबर है. दिल्ली के फिरोज शाह रोड, साउथ एवेन्यू और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3 में भी आंधी का कहर देखने को मिला.
मेट्रो पर भी पड़ा असर
हीटवेव की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को आखिरकार मौसम सुहाना होने की वजह से काफी राहत पहुंची लेकिन इसने ट्रैफिक की रफ्तार को धीमा कर दिया. मेट्रो की रफ्तार पर भी मौसम की मार का असर देखने को मिला. सोशल मीडिया पर मेट्रो में डिले होने की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बता दें कि दिल्लीवासियों को फिलहाल मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है.
डरा रही ये भविष्यवाणी
राजधानी दिल्ली का तापमान हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी भी लगातार लोगों को डरा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है. इसके साथ ही उमस की भी मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में भी लू चलने की बात कही गई है. जिन राज्यों में पारा बढ़ने की बात कही गई है उसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और बिहार शामिल है. इसके साथ ही दिल्लीवासियों के लिए एक गुड न्यूज भी है जो उनकी राहत का सबब बनी है.
दरअसल, केरल में मॉनसून के समय से पहले आने की बात कही जा रही है. इस स्थिति में मॉनसून तय समय से पहले ही दिल्ली में भी दस्तक दे सकता है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, बेमौसम बारिश को फसलों के लिए हानिकारक माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में लगेगी वीर सावरकर की तस्वीर, बीजेपी सरकार ने बताई वजह
