Weather Report: भीषण गर्मी के बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा.
Weather Report: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान चरम पर है. मौसम विभाग के अनुसार, देश के मैदानी इलाकों में सबसे अधिक तापमान गंगानगर, राजस्थान में 48.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, 14 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति में धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ लाएगा बारिश
भीषण गर्मी के बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 13 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा में 13 और 14 जून को कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है. इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 14 से 16 जून के दौरान गुजरात और 12 से 14 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले सात दिनों तक मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. 12 और 13 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है.
मध्य भारत में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 12 से 15 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी है. खासकर 14 और 15 जून को मध्य प्रदेश, 12 और 13 जून को विदर्भ, छत्तीसगढ़ और 13 जून को बिहार में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान
पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 12 से 16 जून के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें..सामने आया पंजाब में अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का ‘खालिस्तानी कनेक्शन’, सियासत तेज
