Rajnath Singh On Operation Sindoor : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है. इस दौरान उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं. उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया है.
Rajnath Singh On Operation Sindoor : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है. इस दौरान उनके साथ एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं. उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया है. इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आतंकियों ने धर्म देखकर मारा था और हमने उन्हें उनका कर्म देखकर मारा है. उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान के परमाणु हथियार के धमकियों से नहीं डरते हैं.
सेना का किया आभार व्यक्त
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत सेना पर गर्व महसूस करते हुए की. उन्होंने कहा कि विरुद्ध हालातों में भी आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. इस बीच उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भी सेना का आभार व्यक्त किया.
आतंकियों पर जाहिर किया गुस्सा
आपको बता दें कि जम्मू के इस दौरे के दौरान उन्होंने वहां के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी सलाम करता हूं. मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया.
VIDEO | Srinagar: Defence Minister Rajnath Singh (@rajnathsingh ) visited the Badami Bagh Cantonment. He interacted with Indian Army soldiers, lauded their services and bravery towards national security.#IndianArmy
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/WJPZoa5DVi
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने IMF से की मदद की गुहार, आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा देश; इतने रुपयों की मांगी मदद
ऑपरेशन सिंदूर एक प्रतिबद्धता
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बस एक नाम नहीं है, एक प्रतिबद्धता है. इसके चलते भारत ने अपना दम दिखा दिया है. हम सिर्फ रक्षा नहीं करते, जब वक्त आता है, तो हम कठोर फैसले भी लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हर उस जवान की आंखों में देखा गया सपना था कि हर आतंकी ठिकाना, चाहे वो घाटियों में छुपा हो या बंकरों में दबा हो, हम वहां पहुंचेंगे और दुश्मन की छाती चीरकर, हम उन आतंकी ठिकानों को खत्म करके ही लौटेंगे.
आतंकवाद के खिलाफ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से चलाई गई, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर जो चोट लगी थी, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill Hearing : वक्फ पर आज फिर सुनवाई, नए CJI जस्टिस गवई करेंगे सुनवाई; ले सकते हैं फैसले
