लोकसभा में विपक्ष के नेता बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ में छात्रों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू करने की मांग हमेशा करती रही है.
Darbhanga (Bihar): वरिष्ठ कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी. वह वंचितों को उनका हक दिलाकर रहेंगे. कहा कि बगैर शिक्षा के उनका समग्र विकास नहीं हो सकता. लोकसभा में विपक्ष के नेता बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ में छात्रों से बातचीत कर रहे थे.
देशभर में जाति जनगणना कराने में ‘तेलंगाना मॉडल’ का पालन करे केंद्र
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू करने की मांग हमेशा करती रही है. हम इस बारे में सरकार पर दबाव डालेंगे. हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यह हासिल नहीं हो जाती. गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार दलितों,अति पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के खिलाफ है. उन्होंने यह भी मांग की कि केंद्र देश भर में जाति जनगणना कराने में ‘तेलंगाना मॉडल’ का पालन करे. उन्होंने कहा कि केंद्र को यह काम उसी तरह करना चाहिए जिस तरह तेलंगाना सरकार ने किया है. अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करने की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद गांधी परिसर में घुसने में कामयाब रहे और छात्रों को संबोधित किया.
समाधान करने की बजाए लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है केंद्र सरकार
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन देश के युवा मेरे साथ हैं, इसलिए वे ऐसा नहीं कर पाए. राहुल गांधी ने कहा कि वंचितों को उनका हक न देकर सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पारदर्शिता के साथ जाति गणना कराए, जिससे जातियों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके. जब वास्तविक स्थिति सामने आएगी, तभी वंचितों को उनका सही हक मिल पाएगा और उनका समग्र विकास हो पाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में जाति जनगणना कराने में ‘तेलंगाना मॉडल’को अपनाए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह सरकार समस्याओं का समाधान करने की बजाए लोगों का ध्यान भटकाने में लगी हुई है. इस सरकार में जनता महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से परेशान है.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाली याचिका खारिज, जानिए HC ने क्या रखी शर्त?
