Trending Lipstick Shades: आज आपके लिए कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं जो इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. आप भी इनमें से अपने पसंद के कलर्स जरूर चुनें.
26 June, 2025
Trending Lipstick Shades: टिप टॉप दिखने के लिए अब लड़कियां सिर्फ कपड़ो पर ही नहीं बल्कि मेकअप पर भी काफी खर्चा करती हैं. खासतौर से लड़कियों को लिपस्टिक लगाना काफी पसंद होता है. लिपस्टिक की बढ़ती डिमांड के बीच आज हम आपके लिए उनके लेटेस्ट और ट्रेंडी शेड्स लेकर आए हैं. ये ऐसे शेड्स हैं जो लगभग हर इंडियन लड़की पर सूट करेंगे. ऐसे में आप भी लिपस्टिक खरीदने से पहले ट्रेंडी कलर्स पर एक नजर डाल लें.

डार्क पिंक
प्रिंयका चोपड़ा की तरह कैजुअल वियर में बोल्ड लुक चाहती हैं तो फिर आप भी डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. ये शेड हर इंडियन लड़की पर अच्छा लगता है. इस तरह का बोल्ड लुक आपको और कॉन्फिडेंस देगा.

न्यूड ब्राउन
कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट की तरह आप भी अपने मेकअप कलेक्शन में न्यूड ब्राउन लिपस्टिक जरूर शामिल करें. इस तरह का सटल लुक पाने के लिए न्यूड लिप शेड्स जरूरी है.

रेड लिपस्टिक
ब्लैक कलर के अनारकली सूट में कृति सेनन का लुक वाकई में कमाल लग रहा है. एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक और बालों में लाल रंग के फूल लगाकर अपने सूट लुक को क्लासी और रॉयल बनाया.
यह भी पढ़ेंः नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये 6 चमचमाती साड़ियां, पहनकर अंधेरे में भी चांद सी चमकेंगी आप

वाइन कलर
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ये लुक काफी शानदार है. उन्होंने व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ वाइन कलर का लिप शेड लगाया. उन्होंने लिपस्टिक कलर से मैच करती हुई जूलरी भी इस लुक के साथ कैरी की.

न्यूड शेड
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने व्हाइट कलर के सूट के साथ न्यूड लिपस्टिक शेड लगाया. स्मोकी आइज़ और न्यूड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन काफी शानदार लग रहा है. आप भी इस तरह का लुक जरूर ट्राई करें.

ब्राउन
ब्राउन कलर की लिपस्टिक भी हमेशा फैशन में रहती है. इस तरह का एक शेड आपकी वैनिटी में भी जरूर होना चाहिए. इस तरह का लिप शेड डार्क से लेकर लाइट कलर के आउटफिट्स पर भी अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ेंः ये सस्ती चिकनकारी कुर्तियां आपको दिलाएंगी रॉयल लुक, खरीदने से पहले यहां देखें इनके 6 नए डिजाइन