मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने 29 जून को रामेश्वरम से 8 मछुआरों को पकड़ा और उनकी मछली पकड़ने वाली नाव जब्त कर ली.
Chennai: श्री लंका ने 8 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. श्री लंका सरकार ने मछली पकड़ने वाली नाव और मशीन भी जब्त कर ली है. इस मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को केंद्र को बताया कि श्रीलंका ने 8 मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की.
आजीविका प्रभावित होने पर जताई चिंता
विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर स्टालिन ने कहा कि मैं भारतीय मछुआरों, खासकर तमिलनाडु के मछुआरों की आजीविका और सुरक्षा को प्रभावित करने वाले गंभीर चिंता के मामले की ओर आपका तत्काल ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें आई हैं कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने 29 जून को रामेश्वरम से 8 मछुआरों को पकड़ा और उनकी मशीनीकृत मछली पकड़ने वाली नाव जब्त कर ली. ऐसी घटनाओं के कारण नावों और उपकरणों का नुकसान होता है. साथ ही लंबे समय तक हिरासत में रखे जाने से उनकी आजीविका भी प्रभावित होती है.
शुरू हो गया है मछली पकड़ने का मौसम
कहा कि मैं पकड़े गए मछुआरों और उनकी नाव की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए आपके शीघ्र हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं. वार्षिक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध की अवधि अब समाप्त हो गई है और मौसम फिर से शुरू हो गया है, मछुआरे अपनी आजीविका कमाने की उम्मीद के साथ समुद्र में लौट आए हैं. यह देखते हुए कि मछली पकड़ने का मौसम अभी शुरू हुआ है, मैं मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वह मछली पकड़ने से संबंधित मुद्दों से निपटने में संयम और आपसी समझ सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ सक्रिय राजनयिक जुड़ाव शुरू करे, जिससे मछुआरों की आजीविका जलती रहे.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में आउंटिंग करने पर कहीं लेने के देने न पड़ जाएं! जाने से पहले देखें काम की खबर