Home Top News ‘कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं…’ राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका गांधी

‘कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं…’ राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका गांधी

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi

Congress leader Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं है ये काम न्यायपालिका का नहीं है.

Congress leader Rahul Gandhi : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कथित तौर पर सेना के खिलाफ दिए गए बयान पर फटकार लगाई थी. शीर्ष अदालत ने कहा कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2 हजार वर्ग किलोमीटर तक जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो आप ऐसा कभी नहीं कहते. शीर्ष अदालत की तरफ से ये टिप्पणी करने के बाद सत्तापक्ष ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और अब राहुल की बहन प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं- यह तय करना न्यायपालिका या किसी जस्टिस का काम नहीं है. मैं ये बात न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए कह रही हूं.

SIR पर क्यों चर्चा नहीं कराना चाहती सरकार?

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है. वे हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर सरकार से सवाल पूछना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन जब केंद्र सरकार जवाब ही नहीं देना चाहती है तो, ऐसे हथकंडे अपनाए जाते हैं. प्रियंका ने पूछा कि सरकार क्या इतना कमजोर है कि संसद भी नहीं चला सकती है? आखिर सरकार SIR पर क्यों चर्चा नहीं करा रही है और जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है.

कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार!

आपको बताते चलें कि राहुल गांधी द्वारा सेना पर दिए गए कथित बयान पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में निचली अदालत ने एक समन जारी किया था और राहुल गांधी ने इस समन को चुनौती देने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको कैसे पता चला कि 2 हजार किलोमीटर वर्ग जमीन हड़प ली है. राहुल ने 2023 में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने दावा किया था कि उनसे एक पूर्व सेना अधिकारी ने बताया कि चीन ने 2 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया.

संसद में गरमाया SIR का मुद्दा

संसद के अंदर और बाहर SIR का मुद्दा गरमाया हुआ है और इस विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं ने स्पीकर को पत्र लिखा है. हमने देखा है कि लगातार वोट चोरी हो रही है, इसलिए हमने इसपर चिंता जताई है. इसकी शुरुआत अभी बिहार में हुई है, फिर देशभर में यही होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर चुने हुए प्रतिनिधि लोकसभा में चुनावों पर चर्चा नहीं कर सकते, तो इससे बड़ा अपमान लोकतंत्र का और क्या हो सकता है? हमारी मांग है कि SIR पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हो.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के लिए PM-सशस्त्र बलों की प्रशंसा में NDA ने पारित किया प्रस्ताव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?