Tej Pratap Yadav Emotional Post : RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
Tej Pratap Yadav Emotional Post : बिहार में चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले ही वहां पर पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन लालू यादव के परिवार में अंदरूनी कलह ही खत्म नहीं हो पा रहा है. दरअसल एक बार फिर से RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने खुद को राजनीति का शिकार बताया हुई अपने माता-पिता के लिए एक भावुक पोस्ट किया है.
पोस्ट में क्या लिखा?
तेज प्रताप ने पोस्ट में लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों के ही इर्द-गिर्द घूमती है. आपका दिया हुआ आदेश भगवान से बढ़कर है. आप है तो मेरे पास सब कुछ हैं. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए न कि कुछ और. उन्होंने आगे लिखा कि पापा अगर आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहे हमेशा.

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के करीबी इसाकमैन का नाम वापस लिया, जल्द होगा NASA के नए चीफ का एलान
भाई के लिए भी किया पोस्ट
इस दौरान तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए भी एक पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों , तुम कभी अपनी साजिशों में कामयाब नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन कृष्ण को नहीं. जितनी साजिश हुई है उसे जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर हालात में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी. उनके इस पोस्ट से सियासी हलचल तेज हो गई है.

इस बात को लेकर हुआ था बवाल
आपको बता दें कि 25 मई को तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए निकाल दिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उन्होंने अपनी नीजि जीवन से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसके बाद से बवाल बढ़ गया और लालू यादव ने उन्हें घर और पार्टी दोनों से बेदखल कर दिया था.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार ने दी एलन मस्क को विदाई, DOGE को कहा अलविदा; क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
