Rajnath Singh: हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि ‘PoK के लोग हमारे अपने हैं.’
Rajnath Singh: आतंक के मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी पाकिस्तान पर लगातार हमलावर रुख अपना रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि ‘PoK के लोग हमारे अपने हैं. उनको बस भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. पीओके भारत का हिस्सा है और एक दिन मुझे पूर्ण विश्वास है कि वहां के लोग हमारे साथ खुद से ही जुड़ना चाहेंगे. एक दिन पीओके खुद कहेगा कि मैं हिंदुस्तान का पार्ट हूं.’
पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
इसके साथ राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है. हमारा डिफेंस स्ट्रक्चर कितना मजबूत किया गया है आपने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में ये देख लिया है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना महाराणा प्रताप के लिए उनका छोटा भाई शक्ति सिंह था. उन्होंने शक्ति सिंह के बारे में कहा था कि भले ही वह कुछ समय के लिए अलग हो गया हो, फिर भी वह हमारा भाई है और अंततः हमारे पास ही लौटेगा. उसी तरह, पीओके भी भारत से थोड़े समय के लिए अलग हुआ है, लेकिन वह हमेशा हमारा हिस्सा रहेगा और एक दिन वापस लौटेगा.
समय के साथ बिछड़े भाई फिर मिलेंगे
पीओके में रहने वाले लोग हमारे भाई-बहन हैं, जिनकी स्थिति शक्ति सिंह जैसी है, जो भटक गया था, पर अंत में अपने परिवार के पास लौट आया. राजनाथ सिंह ने इस उदाहरण के जरिए यह जताया कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है, और वहां के लोग हमारे अपने हैं. उनका यह बयान दर्शाता है कि भारत और पीओके का रिश्ता अटूट है, और समय के साथ यह बिछड़ा हुआ हिस्सा फिर से भारत के साथ एकजुट होगा, जैसे एक भाई अपने परिवार के पास लौटता है.
ये भी पढें..UP STF-दिल्ली पुलिस ने ढेर किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर, कई आपराधिक मामलों में था वांटेड
