Rachel Gupta Stripped Of Title : मॉडल रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का क्राउन अपने नाम किया था लेकिन करीब 1 साल के बाद उनका ये टाइटल वापस ले लिया गया है. इसकी जानकारी ब्यूटी पेजेंट की तरह से किया गया है.
Rachel Gupta Stripped Of Title : मॉडल रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. जालंधर की रहने वाली रेचल से इस टाइटल को जीतने के करीब 1 साल बाद ही ये खिताब वापस ले लिया गया है. इस बाद की जानकारी ब्यूटी पेजेंट की तरह से दी गई है. हालांकि, रेचल गुप्ता ने दावा किया कि ये फैसला उन्होंने खुद बेहद भारी मन से लिया है. इस दौरान रेचल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ब्यूटी पेजेंट के टॉक्सिक माहौल को क्राउन वापस करने की वजह का खुलासा किया है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
रेचल गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा कि दुनियाभर में जो लोग मुझे सपोर्ट करते हैं, ये खबर उनके लिए निराशा भरी हो सकती है जिसेक लिए मुझे खेद है. मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मेरे लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन ये फैसला लेना बहुत जरूरी था जो बेहद सही है. सच बहुत जल्दी सामने आ गया है. मैां आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं. ये खबर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बहुत अफसोस हो रहा है कि मैनें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के पद को छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: 5 Bollywood Separations : बॉलीवुड के वो कपल्स जिन्होंने लोगों को करना सिखाया प्यार लेकिन खुद का रिश्ता नहीं बचा…
सपना जैसा था ये
उन्होंने आगे लिखा कि ताज पहनना मेरे जीवन के सबसे प्यारे सपने की तरह था और मैं गर्व से भर गई थी. लेकिन ताज पहनने के बाद के महीनों में मेरा अनुभव टूटी हुई उम्मीदों और गलत व्यवहार से भरा रहा, जिसे अब मैं सहन नहीं कर सकती हूं. ये फैसला मैनें बहुत सोच-समझकर लिया है. आने वाले टाइम में, मैं एक वीडियो शेयर करूंगी जिसमें यहां तक पहुंचने के पीछे की सारी बातें बताऊंगी.
ब्यूटी पेजेंट ने किया दावा
रेचल के पोस्ट के बाद से मानों बवाल सा मच गया. इस कड़ी में ऑर्गनाइजेशन ने कुछ और ही दावा किया है. ब्यूटी पेजेंट ने कहा है कि उन्होंने खुद रेचल को इस पद से हटाया है. वो अब इस टाइटल की हकदार नहीं हैं. पोस्ट के जरिए एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ने क्लियर किया कि वो अभी इसी वक्त से मिस रेचल गुप्ता टर्मिनेट कर रहे हैं. ये फैसला उनको सौंपे गए कामों को न करने की वजह से लिया गया है. इसमें संगठन की परमिशन के बिना किसी भी बाहरी परियोजनाओं में शामिल होना जैसी चीजें शामिल हैं. जिसके बाद से ये फैसला लिया गया है और उन्हें पद से हटा दिया गया था.
