Sprit Movie Controversy: अब देखना होगा कि ‘स्पिरिट’ फिल्म तृप्ति डिमरी के साथ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है और यह विवाद क्या यहीं शांत होता है या आगे और बयानबाज़ी सामने आती है.
Sprit Movie Controversy: फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण का हटना और उसके बाद उठे विवाद अब एक एंगल नजर आ रहा हैं. दीपिका ने भले ही सीधे किसी का नाम न लिया हो, लेकिन उनके शब्दों में प्रोफेशनलिज्म की झलक साफ नजर आती है. वहीं संदीप रेड्डी वांगा की ओर से लगाए गए आरोपों ने दर्शकों को इस विवाद में और गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया है.
क्या है फिल्म ‘स्पिरिट’ से जुड़ा विवाद?
प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पिरिट को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, और शुरुआती रिपोर्ट्स में दीपिका पादुकोण का नाम मुख्य भूमिका के लिए सामने आया था, लेकिन बाद में खबरें आईं कि दीपिका को फिल्म से हटा दिया गया है. इसके पीछे का कारण फीस, शूटिंग शेड्यूल और अन्य शर्तों बताया गया है. इस बीच वांगा की ओर से बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर कुछ तीखे आरोप लगाए गए, जिससे ये विवाद और गर्माया गया है. अब दीपिका पादुकोण ने पहली बार इस पूरे मामले पर अपनी राय दी है. दीपिका ने भले ही सीधे किसी का नाम न लिया हो, लेकिन उनके शब्दों में प्रोफेशनलिज्म की झलक साफ नजर आती है.
दीपिका ने कही ये बात

स्टॉकहोम में वोग अरेबिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बिना किसी का नाम लिए अपनी सोच और नजरिए को साझा किया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जो चीज मुझे बैलेंस्ड रखती है, वो है मेरा सच्चा होना, और ऑथेंटिक होना है, जब भी मैं किसी मुश्किल हालातों में होती हूं, तो अपनी अंदर की आवाज सुनती हूं. ना सिर्फ उस डिफिकल्ट मोमेंट में डिसिजन लेती हूं, बल्कि लास्ट तक उसी के साथ खड़ी भी रहती हूं.” बता दें, इस बयान को इंडस्ट्री में संदीप रेड्डी वांगा के इशारों में कही गई बातों का जवाब माना जा रहा है. दीपिका के मुताबिक, वे अपने मूल्यों से समझौता नहीं करतीं और हर परिस्थिति में वही करती हैं जो उन्हें सही लगता है.
क्या थे वांगा के आरोप?
कुछ समय पहले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि एक एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट लीक की और ‘डर्टी पीआर गेम’ खेला, जिससे उनकी वर्षों की मेहनत बेकार हो गई. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका के हटने और इन आरोपों के बीच जो टाइमलाइन थी, उससे दर्शकों ने सीधे तौर पर इन बातों को दीपिका पादुकोण से जोड़ना शुरू कर दिया. अब दीपिका के फीडबैक को इसी एंगल में देखा जा रहा है.
क्या थी फिल्म से अलग होने की वजहें?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने फिल्म के लिए कुछ विशेष शर्तें रखी थीं. दीपिका ने 20 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी. उन्होंने 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट की शर्त भी रखी थी. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मांगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने तेलुगु में डायलॉग्स बोलने से भी इनकार किया था. इन सभी शर्तों को निर्माता और निर्देशक ने स्वीकार करने से मना कर दिया था. इसके चलते दीपिका इस प्रोजेक्ट से अलग हो गईं और उनकी जगह अब तृप्ति डिमरी को फिल्म में साइन कर लिया गया है.
दीपिका की चुप्पी टूटी
दीपिका पादुकोण का इंटरव्यू उनके पक्ष को सामने लाता है, लेकिन उन्होंने कहीं भी सीधे तौर पर फिल्म का नाम नहीं लिया और न ही संदीप रेड्डी वांगा पर कोई पर्सनल टिप्पणी की. इससे साफ है कि एक्ट्रेस टकराव से दूर रहते हुए अपने विचारों और उसूलों के जरिए जवाब देना पसंद करती हैं. उनका यह बयान न सिर्फ स्पिरिट विवाद पर रोशनी डालता है, बल्कि इंडस्ट्री में उनकी प्रोफेशनल अप्रोच को भी दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Sikandar नहीं, बल्कि ये है Salman Khan की IMDb पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
