Kesari Chapter 2 OTT Release: अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है. आप भी कर लें नोट.
13 June, 2025
Kesari Chapter 2 OTT Release: इस साल अक्षय कुमार की तीन बैक टू बैक फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. सबसे पहले ‘स्काई फ़ोर्स’ फिर ‘केसरी चैप्टर 2’ और अब उनकी ‘हाउसफुल 5’ थिएटर्स में धूम मचा रही है. बात करें ‘केसरी चैप्टर 2’ की तो ये ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फ़िल्म है जिसे दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया. हालांकि, इसके बाद भी ये फिल्म हिट नहीं हो पाई. ऐसे में अगर आप अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, तो इसकी ओटीटी के बारे में जान लें.
कहां देख पाएंगे फिल्म
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड थी. आपको बता दें कि फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर JioHotstar है यानी ‘केसरी चैप्टर 2’ इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. बात करें रिलीज डेट की तो ये फिल्म 13 जून, 2025 यानी शुक्रवार से JioHotstar पर स्ट्रीम हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार, सनी देओल और परिणीति चोपड़ा समेत कई सितारों ने प्लेन क्रैश पर जताया दुख

कहानी की खासियत
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है. ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है. सी. शंकरन एक फेमस इंडियन बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड में शामिल होने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ केस लड़ा था. ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी लीड रोल किया है. माधवन ने इस फिल्म में नेविल मैककिनले का रोल किया है, जो जनरल रेजिनाल्ड डायर का बचाव करने के लिए केस लड़ता है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था. वहीं, ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में कुल 92.41 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. यानी अच्छी कहानी और कलाकारों की बढ़िया एक्टिंग के बावजूद भी ‘केसरी चेप्टर 2’ सिनेमाघरों में अपनी लागत नहीं निकाल पाई.
यह भी पढ़ेंः Sunjay Kapur Death : Karisma Kapoor के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हुआ निधन, ये है मौत की वजह