जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इमारत एक टीले पर स्थित थी. यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है कि मलबे में कोई और दबा तो नहीं है.
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को भीषण हादसे में तीन की मौत हो गई. हादसे के बाद मोहल्ले में लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले. हादसा शहर के कच्ची सड़क इलाके में रविवार को हुआ, जहां एक बहुमंजिला इमारत ढह गई और उसके मलबे में दबकर दो नाबालिग बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मलबे से एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया. जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि इमारत एक टीले पर स्थित थी. यह पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है कि मलबे में कोई और दबा तो नहीं है.

बचाव अभियान जारीः एसएसपी
उन्होंने कहा कि इस घटना में तोताराम (38) और दो बहनों यशोदा (6) और काव्या (3) की मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने कहा कि पहले एक व्यक्ति को मलबे से बचाकर अस्पताल ले जाया गया था. घायल की हालत स्थिर है. एसएसपी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है. घटनास्थल पर नगर निगम, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन सेवा और पुलिस की टीमें बचाव व राहत कार्यों में लगी हैं. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को बचाव व सहायता के लिए बुलाया गया है.

गोरखपुर में राप्ती में पलटी नाव, एक की मौत
उधर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राप्ती नदी में नाव पलटने से एक की मौत होल गई, जबकि 13 तैरकर सुरक्षित निकल गए.
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर राप्ती नदी में नाव पलटने से एक ग्रामीण डूब गया, जबकि 13 अन्य तैरकर सुरक्षित निकलने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि गोरखपुर जिले के राप्ती नदी में नाव पलट गई. नाव में 14 लोग सवार थे. लोग नेतवार पट्टी से धनैया गांव जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
गोताखोरों की मदद से शव बरामद
पुलिस ने बताया कि घटना के समय ग्राम प्रधान सत्यदेव यादव, शेषनाथ यादव, मुकेश यादव और जयप्रकाश सहित कई ग्रामीण राजस्व विभाग की भूमि सर्वेक्षण के लिए जा रहे थे. इस घटना में पवारू यादव (55) नामक ग्रामीण डूब गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया और बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया. घटना के बाद मदनपुर (देवरिया) और बरदहलागंज (गोरखपुर) से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं.
ये भी पढ़ेंः पुणे में हुआ बड़ा हादसा! इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा; 6 लोगों की मौत 32 के बह जाने की आशंका