Summer Lipstick Shades: गर्मियों में अगर आप भी लिपस्टिक कलर्स को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो आज आपके लिए ट्रेंडिंग शेड्स लेकर आए हैं.
20 May, 2025
Summer Lipstick Shades: भीषण गर्मी में लड़कियां मेकअप करने से कतराती हैं. हालांकि, लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जिसकी किसी भी सीज़न में डिमांड कम नहीं होती. किसी लड़की को मेकअप करना पसंद हो या ना हो, लेकिन उसे लिपस्टिक लगाना पसंद होता है. हालांकि, गर्मियों में डॉर्क कलर और हैवी लिपस्टिक से बचना चाहिए. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में कौन सा लिप शेड लगाएं, इसे लेकर कन्फ्यूज हैं तो आपके लिए ट्रेंडी कलर्स लेक आए हैं. ये लिपस्टिक कलर्स आपको फ्रेश और परफेक्ट समर लुक देंगे.

न्यूड ब्राउन
न्यूड ब्राउन लिपस्टिक शेड इन दिनों हर लड़की का फेवरेट बना हुआ है. यहां एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपने ब्लैक अनारकली सूट के साथ न्यूड ब्राउन शेड ही यूज किया.

बेबी पिंक
लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रत्ना का ये साड़ी लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आया. अपनी पैरेट ग्रीन कलर की साड़ी के साथ उन्होंने बेबी पिंक कलर की मैट लिपस्टिक लगाई.

लाइट पिंक
पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट होता है. ऐसे में पिंक ड्रेस और साड़ी के साथ-साथ हर लड़की के पास एक परफेक्ट पिंक लिपस्टिक शेड भी जरूर होता है. गर्मियों में ऐसे लिप शेड्स बहुत ही अच्छे लगते हैं.

लाइट ब्राउन
रवीना टंडन की बेटी और एक्ट्रेस राशा थडानी का ये सूट लुक किसी भी समर फंक्शन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपने सूट लुक को ब्राउन लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंःवेडिंग एनिवर्सरी के दिन पहने Kalyani Priyadarshan जैसे कपड़े, देखकर एक बार फिर फिदा हो जाएंगे पतिदेव

न्यूड पिंक
न्यूड कलर्स में भी कई शेड्स आते हैं. यहां श्रद्धा कपूर ने भी अपनी मेटेलिक टिश्यू साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज़ दिखाया. उन्होंने इस साड़ी के साथ न्यूड पिंक लिप शेड लगाकर अपना लुक कम्पलीट किया.

ब्राउन
अदिति राव हैदरी का ये समर स्पेशल लुक कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर ऑफिस वुमन के लिए भी बढ़िया है. उन्होंने इस लुक को ब्राउन लिपस्टिक के साथ पूरा किया.

परफेक्ट न्यूड
करीना कपूर ने अपने व्हाइट अनारकली सूट के साथ स्टेटमेंट चांदबाली पहनी. स्लीक हेयर बन के साथ माइक्रो बिंदी लगाई. एक परफेक्ट न्यूड लिपस्टिक शेड ने उनका लुक और खूबसूरत बनाया.
यह भी पढ़ेंःफारसी सलवार हुई पुरानी, अब चल रहा है सिगरेट पैंट का ट्रेंड; कुर्ती के साथ पहनकर आप भी लगेंगी स्टाइलिश
