Vijay Shah Remarks on Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है जिसके बाद से विपक्ष उनपर हमलावर दिख रहा है.
Vijay Shah Remarks on Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश के के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया है जिसके बद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इसके बाद से वह अब लगातार सोफिया कुरैशी से माफी मांग रहे हैं. हालांकि, वह जिस लिहाज से माफी मांग रहे हैं, उन्हें देखकर लग रही रहा है कि उनको अपने बयान पर अफसोस है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह माफी के बाद ही मीडिया के सामने ठहाके लगाकर हंसते दिखे हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस मामले पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय शाह की एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया. इसमें उन्होंने लिखा कि ये घटिया नीच आदमी मध्यप्रदेश सरकार का BJP मंत्री विजय शाह है, भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद मंत्री विजय शाह बैकफुट पर आ गए हैं और अब वह 10 बार माफी मांगने को तैयार है.
यह भी पढ़ें:BSF जवान पूर्णम कुमार वापस लौटे भारत, 20 दिन बाद आए देश; जानें कैसे पहुंचे थे पाकिस्तान?
नेम प्लेट पर कालीख
वहीं, मंत्री विजय शाह के बयान के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है. बीती रात कुछ कांग्रेसी नेता भोपाल स्थित मंत्री शाह के बंगले पहुंचे और बाहर लगी नेम प्लेट पर कालीख पोत दी. कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री शाह को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की.
संगठन भी नाराज
उनके इस बयान के बाद से BJP भी नाराज लग रही है. मंत्री शाह को आनन फानन में BJP कार्यालय तलब किया गया, जहां मंत्री शाह ने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर सफाई दी. मीडिया से चर्चा करते हुए दिए गए बयान पर खेद जताते हुए मंत्री सोफिया को अपनी बहन बताया और 10 बार माफी मांगने की बात कही.
मांफी मांगते हुए क्या बोले विजय शाह?
वहीं, जब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया तो मंत्री शाह ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कर्नल सोफिया मेरी सगी बहन से भी बढक़र हैं, मेरे शब्दों से यदि किसी को दुख पहुंचा है तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं.
बंगले की बढ़ाई सुरक्षा
इस कड़ी में कांग्रेस के तीखे रवैये को देखते हुए मंत्री विजय शाह के बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त बैरीकेड्स लगाने के साथ ही पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: Anita Anand : कौन हैं कनाडा की नई विदेश मंत्री? गीता पर हाथ रखकर ली शपथ; भारत से संबंध