Shashi Tharoor: राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के हितों की रक्षा करने में असफल रहे हैं और ट्रंप के सामने “सरेंडर” कर चुके हैं.
Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने “आत्मसमर्पण” करने का आरोप लगाया था. थरूर ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और उसे अपनी नीतियां तय करने के लिए किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है.
शशि थरुर ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के हितों की रक्षा करने में असफल रहे हैं और ट्रंप के सामने “सरेंडर” कर चुके हैं. इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी थी, जिसके बाद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे और स्पष्ट किया. थरूर ने एक ट्वीट में हल्के-फुल्के अंदाज में हंसते हुए कहा “हाहाहा अनमोल प्रतिक्रिया…!!!” हालांकि, बाद में उन्होंने गंभीरता से कहा, “भारत को अपनी नीतियां और रुख तय करने के लिए किसी बाहरी शक्ति की जरूरत नहीं है. हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र हैं.”
संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए किसी तीसरे पक्ष पर निर्भर नहीं
थरूर ने आगे कहा कि भारत को अपनी विदेश नीति और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि विपक्ष का काम सरकार के फैसलों पर सवाल उठाना है, और राहुल गांधी ने वही किया है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए किसी तीसरे पक्ष पर निर्भर नहीं होना चाहिए.
BJP ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी का यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों के संदर्भ में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने की कोशिश है. वहीं, सत्तारूढ़ दल ने इसे विपक्ष की “नकारात्मक राजनीति” करार दिया है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का यह बयान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को लेकर उनकी चिंताओं को दर्शाता है. दूसरी ओर, बीजेपी ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना” बयान बताते हुए कहा कि यह भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है.
ये भी पढ़ें..फिर सजेगी अयोध्या, राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा आज, सीएम योगी और कई साधु-संत होंगे शामिल