Stock Market Today: इस समय बाजार की हालत मिलीजुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है. इस दौरान जापान से लेकर एशिया के बाजारों में कहीं बढ़त तो कहीं कमी देखी गई है.
Stock Market Today: RBI के मौद्रिक नीति समिति की 4 जून से चल रही बैठक के बाद से 6 जून को रेपो रेट को लेकर अहम एलान से पहले भारतीय शेयर बाजारों में उछाल देखी जा रही है. वहीं, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन की शुरुआत के साथ सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त हुई है. सेंसेक्स 273 अंक के साथ ऊपर उठकर 81,271.25 के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी भी 86.55 अंक के साथ 24,706.75 के लेवल पर आ गए हैं. फार्मा और हेल्थ के सेक्टर में तेजी देखी जा रही है. Eternal शेयर की कीमते भी करीब 2 प्रतिशत ऊपर चढ़ा गया है.
ठीक-ठाक हो रहा है कारोबार
वहीं, अगर एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो यहां पर कारोबार ठीक-ठाक हो रहा है. इस कड़ी में जापान का निक्केई के शेयर फिसल गया हैं जबकि ब्रोडर टोपिकेस भी 0.5 प्रतिशत गिर गया है. कोस्पी में हालांकि 0.95 प्रतिशत की रफ्तार देखी गई है.
यह भी पढ़ें: Crash: अचानक शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty हुए धाराशाही; ये है सबसे बड़ी वजह
गिरावट पर लगी रोक
वहीं, आपको बता दें कि इसके पहले पिछले 3 दिनों से गिरावट देखी जा रही थी जिसपर अब ब्रेक लग गया है. सेंसेक्स 261 अंक के साथ ऊपर उठा तो वहीं, निफ्टी में 78 अंक के साथ तेजी देखी गई. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today : चांदी और सोने में आई बढ़त, पीछे छोड़े रिकॉर्ड; जानें क्या है इसके पीछे की वजह