Home Top News क्या है HAMMER बम, SCALP मिसाइल की कीमत और खासियत, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुए यूज

क्या है HAMMER बम, SCALP मिसाइल की कीमत और खासियत, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हुए यूज

by Rishi
0 comment
Operation-Sindoor

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभियान था, जिसके तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए गए.

Operation Sindoor: भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों से लैस SCALP क्रूज मिसाइलों और HAMMER प्रिसिजन-गाइडेड बमों का उपयोग किया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. आइए, इन हथियारों की कीमत और उनकी खासियतों पर नजर डालते हैं.

क्या है भारत का ऑपरेशन सिंदूर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त अभियान था, जिसके तहत बुधवार तड़के पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए गए. इन ठिकानों में बहावलपुर, मुरिदके, कोटली, मुजफ्फराबाद, रावलाकोट, चकस्वारी, भिंबर, नीलम घाटी और चकवाल शामिल थे, जो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं. भारतीय सेना के बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए.

SCALP मिसाइल की खासियतें

नामSCALP (Système de Croisière Autonome à Longue Portée) / स्टॉर्म शैडो
प्रकारहवा से लॉन्च होने वाली लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल
निर्माताMBDA (फ्रांस)
भारत में उपयोगराफेल लड़ाकू विमानों के साथ
प्रति मिसाइल लागतलगभग ₹8.46 करोड़
रेंज250 से 560 किलोमीटर
गतिसबसोनिक (मैक 0.8)
मार्गदर्शन प्रणालीGPS/INS, इन्फ्रारेड टर्मिनल होमिंग, टेरेन-फॉलोइंग टेक्नोलॉजी
वॉरहेड450 किलोग्राम उच्च विस्फोटक
मुख्य उद्देश्यबंकर, कमांड सेंटर और उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों का विनाश
खास विशेषतास्टील्थ तकनीक – रडार से बचाव और उच्च सटीकता

HAMMER बम की खासियतें

नामHAMMER (Highly Agile Modular Munition Extended Range) / AASM
प्रकारऑल-वेदर प्रिसिजन-गाइडेड बम
निर्माताSafran (फ्रांस)
भारत में उपयोगराफेल लड़ाकू विमानों के साथ
प्रति बम लागत₹1.5 से ₹2 करोड़ (मार्गदर्शन किट के आधार पर)
रेंजलगभग 70 किलोमीटर
मार्गदर्शन प्रणालीलेजर, GPS, और इन्फ्रारेड
वजन250 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक फिट हो सकता है
मुख्य उद्देश्यचलायमान लक्ष्य, बहु-मंजिला इमारतें, प्रशिक्षण केंद्र आदि
खास विशेषताजामिंग-प्रतिरोधी, उच्च सटीकता, बहुमुखी कार्य क्षमता
उपयोग ऑपरेशनऑपरेशन सिंदूर

क्यों चुने गए ये हथियार?

SCALP और HAMMER का चयन भारत की रणनीति को दर्शाता है, जिसमें आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के साथ-साथ नागरिक हताहतों से बचना शामिल था. SCALP की लंबी दूरी और स्टील्थ क्षमता ने इसे गहरे लक्ष्यों के लिए आदर्श बनाया, जबकि HAMMER की बहुमुखी प्रतिभा ने मध्यम दूरी और गतिशील लक्ष्यों पर सटीक हमले सुनिश्चित किए. दोनों हथियारों ने राफेल की उन्नत रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के साथ मिलकर ऑपरेशन को अभूतपूर्व सफलता दिलाई.

प्रधानमंत्री मोदी की निगरानी

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी रात निगरानी की. भारत ने इस ऑपरेशन के बाद अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देशों को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें..युद्ध ना करने को क्यों गिड़गिड़ा रहा पाक, सेना के अलावा इन मोर्चों पर भी भारत से पीछे पाक ?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?