Home Top News अमित शाह ने दी शुभांशु शुक्ला को हार्दिक बधाई तो योगी बोले- Welcome back to Earth

अमित शाह ने दी शुभांशु शुक्ला को हार्दिक बधाई तो योगी बोले- Welcome back to Earth

by Vikas Kumar
0 comment
Political Reactions on Shubhanshu Shukla

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धरती पर शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी पर खुशी जताई है. मायावती समेत अन्य नेताओं ने भी पोस्ट किया है.

Amit Shah and Yogi on Shubhanshu Shukla: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर सफल वापसी से राजनीतिक गलियारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मायावती समेत अन्य नेताओं ने भी एक्स पोस्ट के जरिए इस मौके पर खुशी जताई है. अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के बाद पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी पर मेरी हार्दिक बधाई. भारत की महानता की खोज में, उन्होंने विजय की एक ऐसी कहानी लिखी है जिसने न केवल हमारा गौरव बढ़ाया है, बल्कि भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिकों में उनकी प्रतिभा और साहस के प्रति विश्वास भी जगाया है. इस यात्रा में अर्जित ज्ञान और अनुभव भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों में भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे.” यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “Welcome back to Earth! ऐतिहासिक #AxiomMission4 को सकुशल संपन्न कर सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी व उनकी टीम को हार्दिक बधाई! आपकी उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है. आज हर भारतीय, विशेषकर उत्तर प्रदेशवासी गौरवान्वित है. भारत आपके स्वागत को उत्सुक है.”

मायावती और जेपी नड्डा ने क्या कहा?

मायावती ने एक्स पर लिखा, “भारत के शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष में विभिन्न अध्यनों के बाद आज उनकी धरती पर सकुशल वापसी की खबर खासकर युवाओं को प्रोत्साहित व देश को उत्साहित करने वाली है. इस सफलता के लिए मूलतः लखनऊवासी शुक्ला व उनके परिवार सहित देश के सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों व उनकी संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उम्मीद है कि इस प्रकार के अनुभवों से देश के करोड़ों जनता को जरूर लाभ मिलेगा.” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की एक्सिओम-4 मिशन से विजयी वापसी भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं का एक ज्वलंत प्रतीक भी है. अंतरिक्ष में पहुंचकर उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों को उड़ान दी. साहस, विज्ञान और राष्ट्रीय गौरव की उनकी असाधारण यात्रा में उन्हें निरंतर सफलता की कामना करता हूं.”

बीजेपी ने शेयर किया पोस्ट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, “इतिहास रच दिया गया है, और भारतीय अंतरिक्ष अन्वेषण का भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के पूरे दल को पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी पर हार्दिक बधाई. शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है. उनकी अंतरिक्ष यात्रा भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगी. यह उपलब्धि भारत के अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन, गगनयान की दिशा में एक बड़ा कदम है. मैं उनके भविष्य के सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करता हूं.” बीजेपी ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा, “वेलकम बैक, शुभांशु शुक्ला- आप 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं.”

ये भी पढ़ें- Shubhanshu Return: धरती पर लौटते ही सबसे पहले कहां जाएंगे शुभांशु ? जानिए नासा का प्रोसेस

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00