Home राजनीति अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP पीएम आवास का करेगी घेराव, इन मेट्रो स्टेशनों को कर दिया गया बंद

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP पीएम आवास का करेगी घेराव, इन मेट्रो स्टेशनों को कर दिया गया बंद

by Rashmi Rani
0 comment
AAP will surround PM's residence against Arvind Kejriwal's arrest, these metro stations will be closed

AAP Protest : अरविंद केजरीवाल की कथित शराब नीति मामले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. जिसे देखते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है, इसके साथ ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

26 March, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित शराब नीति मामले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है. जिसे देखते हुए पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है, इसके साथ ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि “सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 अगली सूचना तक बंद रहेंगे.”

पीएम आवास के आसपास लगा दी गई धारा 144

आम आदमी पार्टी के प्रधानमंत्री आवास के घेराव की घोषणा के बाद से ही पीएम आवस के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. वहीं, आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली है. ऐसे में ना केवल पीएम आवास के बाहर बल्कि मेट्रो स्टेशन के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई है.

सौरभ भारद्वाज ने कह दी ये बात

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ईडी की हिरासत में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य को लेकर चिंतित हैं. अरविंद केजरीवाल को चिंता है कि वो जेल में हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले परीक्षणों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस समस्या का समाधान करने का आदेश दिया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल में रहकर भी वो केवल आपके बारे में ही सोच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?