Home राजनीति ‘भारत को महत्व देता है बांग्लादेश’, PM शेख हसीना बोलीं- 1971 के मुक्ति संग्राम में भारतीय बहादुरों के योगदान को सलाम करती हूं

‘भारत को महत्व देता है बांग्लादेश’, PM शेख हसीना बोलीं- 1971 के मुक्ति संग्राम में भारतीय बहादुरों के योगदान को सलाम करती हूं

by Live Times
0 comment
bangladesh pm sheik hasina visit india i salute contribution indian braves liberation war 1971

Indian-Bangladesh Relationship : भारत और बांग्लादेश ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की उपस्थिति में समझौते का आदान-प्रदान किया.

22 June, 2024

Indian-Bangladesh Relationship : बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव (जनवरी 2024) में प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद वह भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर हैं. शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा बयान दिया. इस दौरान पीएम हसीना ने कहा कि भारत हमारा सबसे विश्वसनीय मित्र और क्षेत्रीय साझेदार है, इसलिए बांग्लादेश भारत के साथ संबंधों को महत्व देता है. पीएम हसीना ने यह भी कहा कि 1971 के मुक्ति संग्राम में भारत के उन बहादुर और शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.

तीसरे कार्यकाल में शेख हसीना बनीं भारत की अतिथि

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में हम 10 बार मिल चुके हैं, लेकिन आज की मुलाकात खास है क्योंकि PM शेख हसीना हमारे तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं. वहीं, बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.

भारत-बांग्लादेश के बीच कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी हुईं

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी ‘पड़ोस पहले नीति, एक्ट ईस्ट नीति, विज़न SAGAR और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है.’ इसके अलावा पीएम ने कहा कि बीते एक साल में हमने मिलकर कई लोक कल्याण परियोजनाएं पूरी की हैं. अब दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरी हो गई है और दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइनत का काम भी पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?