25 Feb 2024
आगामी आम चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है । उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद रितेश पांडे ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि न तो उन्हें लंबे समय से बैठकों के लिए बुलाया गया है और न ही पार्टी नेतृत्व ने उनसे बात की है।
पार्टी पर लगाए कई आरोप
उन्होंने मायावती को संबोधित अपना इस्तीफा पत्र एक्स पर साझा किया है। रितेश पांडे ने कहा कि मैंने आपसे (मायावती) और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से संपर्क करने और मिलने के कई प्रयास किए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस दौरान मैं अपने क्षेत्र एंव अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलता जुलता रहा। ऐसे में मैं इस फैसले पर पहुंचा कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है । इसलिए पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
