Home Top News बिहार में आर-पार! महारोजगार मेले का आयोजन कर बीजेपी और नीतीश पर बरसे राहुल गांधी

बिहार में आर-पार! महारोजगार मेले का आयोजन कर बीजेपी और नीतीश पर बरसे राहुल गांधी

by Vikas Kumar
0 comment
Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge

इंडियन यूथ कांग्रेस ने बिहार की राजधानी पटना में महारोजगार मेले का आयोजन किया. अब इसी मुद्दे पर राहुल गांधी, बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

Bihar: बिहार की राजधानी पटना में इंडियन यूथ कांग्रेस ने महारोजगार मेले का आयोजन किया. इस दौरान पटना में भारी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इंडियन यूथ कांग्रेस ने युवाओं की भारी भीड़ वाला एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बढ़-चढ़कर बिहारी युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं. कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडियन यूथ कांग्रेस ने भी एक्स पर इससे संबंधित पोस्ट किया है. राहुल गांधी ने महारोजगार मेले में जुटी भीड़ के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

इंडियन यूथ कांग्रेस ने क्या पोस्ट किया?

इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “पटना में युवा कांग्रेस के महारोजगार मेले में जुटी युवाओं की ये भारी भीड़ इस बात का साफ सबूत है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे गंभीर समस्या है. जयपुर, दिल्ली के बाद, ये हमारा एक और प्रयास था ताकि रोजगार मेले के माध्यम से योग्य युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सके.” इंडियन यूथ कांग्रेस का ये प्रयास आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को रिझाने के एक प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

राहुल गांधी ने किया वार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “महारोजगार मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है – कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है. BJP और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोजगारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है – अपना गांव, अपना परिवार… सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है. बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं, होनहार हैं – उनकी जरूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोजगार है. अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है. हमारा फोकस साफ है – हुनर को हक, हर युवा को रोजगार, रुके पलायन, साथ रहे हर परिवार. इसी रास्ते बनेगा एक समृद्ध बिहार.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या लिखा?

कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “बिहार में इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित महारोजगार मेले में उमड़े जन-सैलाब से ये साबित हो गया है कि भाजपा और उसके अवसरवादी सहयोगियों ने बिहार के युवा को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है. देश के युवाओं के जीवन में बदलाव की शुरुआत बिहार से होगी. कांग्रेस का संकल्प अडिग है — हुनर को हक, हर युवा को रोजगार, रुके पलायन, साथ रहे हर परिवार.”

ये भी पढ़ें- CM योगी ने की मेरठ में कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा, कहा- तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?