प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान पहुंचकर कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के साथ राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
PM Modi and Nitish Kumar in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान पहुंचे. विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए सिवान पहुंचे पीएम मोदी का स्थानीय लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले सीएम नीतीश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया.
क्या बोले नीतीश कुमार?
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “जब से NDA को मौका मिला बिहार में बहुत काम हुआ है. हमसे पहले जो लोग थे उनसे पूछना चाहिए कि पहले क्या हाल था? पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. आज इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को सुनने पहुंचे हैं. आज महिलाएं घर से निकल रही हैं. हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया और राज्य में पुल-पुलिया का निर्माण कराया.”
बीजेपी बिहार ने X पर किया पोस्ट
पीएम मोदी द्वारा बिहार को दी गई सौगात की जानकारी बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी. बिहार बीजेपी ने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिवान दौरा, पटना के लिए भी खास बन चुका है. दीघा, कंकड़बाग, मोकामा, फतुहा और बख्तियारपुर में आधुनिक एसटीपी प्लांट्स के उद्घाटन से अब पटना को मिलेगा और बेहतर सीवेज नेटवर्क जिसके साथ स्वच्छता और जनस्वास्थ्य को भी बल मिलेगा.” एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पश्चिम चंपारण के लिए प्रधानमंंत्री मोदी की सौगात विशेष है क्योंकि 69 करोड़ के बेतिया वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला से क्षेत्र की विकास यात्रा में नया अध्याय लिखा गया है. इस सौगात के लिए पश्चिमी चंपारण की तरफ से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद.”
‘NDA है तो विकास है’
बीजेपी बिहार ने एक्स पर लिखा, “खुशी होती है दिल में तो, आँखो से झलकती है. सिवान में लोगों के चेहरे पर दिख रही ये खुशी अपने जननेता से लगाव के लिए है. अपने नेता पर अगाध विश्वास के लिए है. साथ मिलकर बिहार के विकास की निरन्तरता को जारी रखने के प्रयास के लिए है. एनडीए है तो विकास है.एनडीए पर विश्वास है.” बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इस कड़ी में सभी राजनीतिक दलों के नेता बिहार पहुंच रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. कई राजनीतिक दल बिहार में गठबंधन बनाकर उतरने के मूड में हैं.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का तीन राज्यों का दौरा, बिहार से शुरुआत, विकास परियोजनाओं का होगा शुभारंभ