BJP-CONGRESS: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.
BJP-CONGRESS: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को राहुल गांधी पर विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर सहित कई देशों से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने में लगे हैं. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि ये अकाउंट राहुल गांधी और वामपंथियों के इशारे पर चुनाव आयोग, भाजपा-आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रमुख पवन खेड़ा का एक्स अकाउंट भी अमेरिका से संचालित हो रहा है. भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पात्रा ने ऐसे कई एक्स अकाउंट दिखाए और आरोप लगाया कि विदेशी स्रोतों से कांग्रेस के वोट चोरी संबंधी दावों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा चुनाव प्रक्रिया पर अविश्वास पैदा किया जा रहा है.
पलटवारः कांग्रेस ने देश को गुमराह करने का लगाया आरोप
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं. वह केवल विदेशी धरती से भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए उपयुक्त हैं. देश को राहुल गांधी और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को पूरी तरह से खारिज करने और दरकिनार करने का समय आ गया है. पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर विदेशों में स्थित कांग्रेस नेताओं के एक्स हैंडल का मुद्दा उठाकर ‘वोट चोरी’, दोषपूर्ण मतदाता सूचियों, बूथ स्तर के अधिकारियों की मौत और अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे जैसे सवालों को बदनाम करके देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. पार्टी के इंदिरा भवन मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कई अकाउंट विदेशी जगहों से संचालित किए जा रहे हैं और पूछा कि क्या वे सभी भारत विरोधी बयानबाजी में लिप्त हैं.
अमेरिका से चल रहा कांग्रेस का अकाउंट
पात्रा ने कहा कि 2014 से कांग्रेस खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया और सलाहकार टीम और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए उन्होंने विदेशी ताकतों की मदद लेने से भी परहेज नहीं किया है. पात्रा ने दावा किया कि एक्स पर कांग्रेस और वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े कई खाते पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका सहित विभिन्न देशों से संचालित हो रहे हैं ताकि भारत में भाजपा-आरएसएस और मोदी सरकार के खिलाफ एक कहानी बनाई जा सके. पात्रा ने कहा कि यह तब सामने आया है जब एक्स ने कुछ दिन पहले एक नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए खाताधारकों के स्थान, निर्माण की तारीख आदि के बारे में जानकारी मिल सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस फीचर का उपयोग करने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का एक्स अकाउंट संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित पाया गया.
ये भी पढ़ेंः मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सपा का BJP पर हमला: कहा- चुनावी हेरफेर का हिस्सा है पूरा अभियान
