FASTag New Rules: इस नई स्कीम के तहत मात्र ₹3000 में निजी वाहन मालिकों को एक साल या 200 यात्राओं तक (जो पहले हो) के लिए टोल-फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा.
FASTag New Rules: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से फास्टैग आधारित वार्षिक पास की सुविधा शुरू की जाएगी. इस नई स्कीम के तहत मात्र ₹3000 में निजी वाहन मालिकों को एक साल या 200 यात्राओं तक (जो पहले हो) के लिए टोल-फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा. यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए मान्य होगा.
क्या है नया फास्टैग पास?
केंद्र सरकार की इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा को सुगम और किफायती बनाना है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, “एक ऐतिहासिक कदम के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3000 की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है. यह पास सक्रिय होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक वैध रहेगा.” यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए लाभकारी होगी जो नियमित रूप से हाईवे पर यात्रा करते हैं.
किन वाहनों को मिलेगा लाभ?
यह वार्षिक पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए लागू होगा. इसमें कार, जीप और वैन जैसे वाहन शामिल हैं, जबकि व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रक, बस या अन्य छोटे व्यावसायिक वाहन इस स्कीम के दायरे में नहीं आएंगे. इस पास के जरिए देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर बिना बार-बार रिचार्ज किए टोल भुगतान की सुविधा मिलेगी.
कैसे मिलेगा पास?
इस वार्षिक पास के एक्टिवेशन और नवीनीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जल्द ही एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से भी इस पास को प्राप्त किया जा सकेगा. यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और उपयोगकर्ता के लिए सुगम होगी.
क्या होगा लाभ?
- समय की बचत: टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने और रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी.
- कम भीड़: इस स्कीम से टोल प्लाजा पर वाहनों की कतारें कम होंगी.
- विवादों में कमी: टोल भुगतान को लेकर होने वाले विवादों को कम करने में मदद मिलेगी.
- किफायती यात्रा: ₹3000 की एकमुश्त राशि में सालभर या 200 यात्राओं तक टोल-फ्री सफर.
60 किमी के दायरे की समस्या का समाधान
कई बार 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं. इस नई स्कीम के जरिए एक ही लेनदेन से टोल भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, जिससे बार-बार टोल कटने की चिंता खत्म होगा.
ये भी पढ़ें..Delhi First Rain Reality : पहली ही बारिश में दिल्ली की खुली पोल, यातायात अस्त-व्यस्त; हर साल की यही कहानी