05 February 2024
समर्थन में 47 वोट तो विपक्ष में पड़े 29 वोट
झारखंड में जेएमएम नीत गठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। चंपई सोरेन सरकार के पक्ष में 47 वोट, तो विपक्ष में 29 वोट पड़ें।
जेएमएम के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सूबे के नए सीएम के तौर पर शपथ ली थी। उनके साथ दो और मंत्री आलमगीर आलम और सत्यनंद भुक्ता को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।
जिसके बाद उन्हें फ्लोर टैस्ट के लिए करीब 10 दिनों का वक्त दिया गया था। नई सरकार ने बहुमत साबित करने के लिए आज का दिन तय किया और आखिरकार आज नई सरकार का शकितपरिक्षण हुआ जिसमें वो पास हो गई, यानि चंपई सोरेन सरकार ने बहुमत साबित कर दिया।
आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था। चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
