23 दिसंबर 2023
सीएन ने पीएम से छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित से जुड़ी योजनाओं पर की बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से पीएम आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान विष्णु देव साय ने भाजपा के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया।
विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पीएम से मुलाकात की तस्वीरें साझा की। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। आगे उन्होंने ये भी लिखा प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार निश्चित ही प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण एवं विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को हराकर भाजपा ने 5 साल बाद सत्ता में वापसी की है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
