2nd January 2024
सीएम सरमा ने दी 200 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य की जनता को नए साल पर इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया। सरमा ने 200 एसी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें गुवाहाटी और इसके आसपास के इलाकों में चलाई जाएगी।
इस मौके पर सूबे के मुखिया ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले 100 सीएनजी बसें लोगों को समर्पित की थीं, और अब इन ई-बसों की शुरूआत हरित सार्वजनिक परिवहन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है।
उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। जिसका सामना आज पूरी दुनिया कर रही है, ऐसे में 200 ई-बसों की शुरूआत करना, हरित पर्यावरण और विशेष रूप से हरित गुवाहाटी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
