Home Politics ’40 करोड़ जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रही BJP’, कांग्रेस नेता अलका लांबा का वार

’40 करोड़ जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रही BJP’, कांग्रेस नेता अलका लांबा का वार

by Vikas Kumar
0 comment
Alka Lamba, Former Member of Delhi Legislative Assembly

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने केंद्र और बिहार सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है. अलका लांबा ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ ही नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे पर भी बात की.

Congress Attacks BJP: महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बिहार का जिक्र कर केंद्र सरकार को घेरा है. बुधवार को अलका लांबा ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अलका लांबा के बयानों को पोस्ट किया. कांग्रेस के एक्स पोस्ट के मुताबिक अलका लांबा ने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ‘नारी न्याय’ पर बात हुई, जिसमें आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक न्याय पर चर्चा हुई. जब हम आर्थिक, राजनीतिक न्याय की बात करते हैं, तब बिहार की हालत सामने आ जाती है. बिहार में जो सच्चाई है उससे ‘नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे’ भी अनजान है. भारत सरकार द्वारा NFHS की सर्वे रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की गई है. आज भारत में 40 करोड़ महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 11 वर्ष से 49 वर्ष के बीच है. ये सभी पीरियड के दौरान पैड उपयोग करती हैं. ऐसे में हमें हर महीने 400 करोड़ पैड की जरूरत है, लेकिन बिहार में 80% बच्चियों को पैड नहीं मिलता है. बिहार के हर स्कूल में सेनेटरी मशीन लगनी थी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि 40 हजार स्कूलों में से मात्र 350 स्कूलों में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाने की बात की गई है.”

बिहार सरकार पर साधा निशाना

अलका लांबा ने कहा, “जो काम बिहार सरकार को करना था, वह राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस ने ‘प्रियदर्शिनी उड़ान प्रोजेक्ट’ के तहत किया है. महिला कांग्रेस ने शुरुआती तौर पर देश में तीन जगह- बेगूसराय, वैशाली और दिल्ली में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई। इन मशीनों के जरिए हमने 50 महिलाओं को रोजगार दिया है. हम राहुल गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में 25 हजार महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित करेंगे, जिससे कि वे महिलाएं ‘कपड़ा मुक्त’ जो जाएंगी. हमने ‘प्रियदर्शिनी उड़ान सेनेटरी नैपकिन योजना’ की शुरूआत की है.”

खोखले विज्ञापन और प्रचार का किया जिक्र

अलका लांबा ने कहा, “देश में आज भी करीब 60% महिलाएं माहवारी के समय कपड़ा इस्तेमाल करती हैं और गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाती हैं. वहीं सरकार सिर्फ अपने खोखले विज्ञापन और प्रचार में व्यस्त है. राजस्थान में अशोक गहलोत जी की सरकार के दौरान 19 नवंबर 2011 को ‘प्रियदर्शनी उड़ान प्रोजेक्ट’ की शुरुआत हुई. इसमें कांग्रेस सरकार 11 से 45 साल की 1 करोड़ 23 लाख महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड दे रही थी. आज वहां BJP की डबल इंजन सरकार है, जहां हमें पता चला कि उड़ान योजना में 1.5 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया, फ्री के सेनेटरी पैड वापस से सरकार को ही बेच दिए गए. जब हमने भरतपुर, राजस्थान के आंगनवाड़ी में पूछा तो पता चला कि वहां आखिरी बार 2024 में 810 सेनेटरी पैड आए थे. BJP सरकार देश की 40 करोड़ जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिन पैड पर महिलाओं का अधिकार है, वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में कार में लगी आग, दिल्ली के एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत, पसरा मातम

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00