दिल्ली लौट रहे एक परिवार के पांच सदस्यों की बुधवार सुबह बुलंदशहर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. कार सड़क पर एक पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई.
Bulandshahr (UP): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले थे. सभी बदायूं में एक शादी समारोह में भाग लेकर दिल्ली लौट रहे थे. हादसे के बाद कार में आग लग गई. बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होकर परिवार दिल्ली लौट रहा था. जब उनकी कार बुलंदशहर जिले के जानीपुर गांव के पास पहुंची तभी कार सड़क किनारे एक पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई. जिससे बुधवार सुबह एक परिवार के पांच सदस्यों की कार में जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया.
ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जानीपुर गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और उसमें आग लग गई है. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव-राहत कार्य शुरू किया. सिंह ने बताया कि गुलनाज (28) नामक एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जाता है कि कार चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ.
दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले थे मृतक
पुलिस ने मृतकों की पहचान जुबैर (28), तनवीज (26), मोमिना (24), जैनुल (2) और जेबा उर्फ निदा (23) के रूप में की है. एडिशनल एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी छह लोग बदायूं जिले में एक शादी में शामिल होने गए थे और वहां से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे. सुबह के समय कार का ड्राइवर नींद में था और गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई.

आगरा में फ्लाईओवर से गिरा वाहन, चार की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में भी भीषण हादसा हो गया. हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर बुधवार सुबह हुआ. जब एक लोडर वाहन फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और वाहन से दबकर चार लोगों की मौत हो गई. सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत कुमार के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में हुआ. अधिकारी ने बताया कि वाहन फिरोजाबाद से आम लेकर जा रहा था, इसी दौरान वाहन का चालक फ्लाईओवर पर चढ़ते समय कंट्रोल खो बैठा और वाहन फ्लाईओवर के नीचे बैठे राजेश (65), रामेश्वर (60) और हरिबाबू (63) के ऊपर गिर गया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 22 साल के वाहन ड्राइवर कृष्ण की भी मौत हो गई. एसीपी कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच से संकेत मिलता है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई होगी, जिससे ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंः अब खुलेगी राजा रघुवंशी की ‘मर्डर मिस्ट्री’, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने धर दबोचे आरोपी