Shefali Jariwala Demise : ‘कांटा लगा ‘गाने से अपने करियर में आगे बढ़ने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. लेकिन क्या आपको मालूम है वह किस धर्म से जुड़ी हुई थी?
Shefali Jariwala Demise : टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 42 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि वह किस धर्म से जुड़ी हुई थी, किस रीत-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार हुआ. आखिर जरीवाला का असल में मतलब क्या है? अगर आपको भी इन सवालों के जवाब जानना है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.
इस धर्म से ताल्लुकात रखती थीं शेफाली
यहां पर आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके पिता सतीश जरीवाला एक कारोबारी हैं और उनकी मां सुनीता जरीवाला भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करती थीं. शेफाली जरीवाला हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थीं और उनका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ ही किया गया था.
जरीवाला का क्या होता है मतलब

शेफाली अपने नाम के साथ जरीवाला टाइटल लगाती थीं. इसका मतलब होता है बुनकर के लिए एक व्यावसायिक नाम है. यह गुजराती शब्द ‘जरी’ से आया है, जिसका अर्थ है ‘बुनाई’. जरीवाला उपनाम उन लोगों के वंशज को दिया जाता है जो पारंपरिक रूप से बुनाई के काम से जुड़े होते हैं. शैफाली के पिता भी बुनाई का काम करते थें.
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Demise : Sidharth को याद करते चली गईं Shefali, जानें सोशल मीडिया पर उनके आखिरी पोस्ट का सच
शेफाली के मौत से शोक में इंडस्ट्री
गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला काफी फिट थीं और रोजाना जिम किया करती थीं. इतना ही नहीं वह इसकी वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करती थी. इतनी फिट रहने के बाद भी उन्होंने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कर दिया है. शेफाली की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया है. इस दौरान फिल्मी सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

‘कांटा लगा’ से लेकर ‘बिग बॉस 13’ तक
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने साल 2000 में अपनी करियर की शुरुआत की थी. सुपरहिट रीमिक्स ‘कांटा लगा’ की बदौलत वह रातोंरात फेमस हो गई थीं. उनके बोल्ड अंदाज और डांस मूव्स ने उन्हें कई आइकन बना दिया था. इसके बाद वह ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनीं और एक बार फिर से सुर्खियों में लौटीं, जहां फैंस ने उनके गेम को काफी ज्यादा पसंद किया.
यह भी पढ़ें: Paras Chhabra Prediction: क्या Paras Chhabra को पहले से ही मालूम था कि होने वाली है Shefali की मौत, की थी भविष्यवाणी