Home राजनीति जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंची ED

जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंची ED

घर पर ED का पड़ा छापा

by Rashmi Rani
0 comment
ED reached the house of Irfan Solanki

7 March 2024

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ED अब उनके आवास पर पहुंच गई है । इरफान सोलंकी के घर पर स्थानीय पुलिस पहुंची है । उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है । बताया जा रहा है कि इरफान सोलंकी के जाजमऊ वाले घर पर ईडी की टीम सुबह सुबह ही छह गाड़ियों में पहुंची है । वहीं, सोलंकी के साथ उनके भाई और बाकि रिश्तेदारों के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है । ईडी की टीम ने सभी का मोबाइल जब्‍त कर लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार सोलंकी के परिवार के अन्य सदस्यों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है । ED बेनामी संपत्ति के मामले में ये जांच कर रही है । बता दें कि इरफान सोलंकी अभी यूपी की महाराजगंज जेल में बंद हैं । उनके उपर 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है । अभी इस मामले में फैसला आना बाकि है । उनके ऊपर ये आरोप है कि उन्होंने जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी की नजीर फातिमा के घर में आग लगा दी थी । पीड़िता का आरोप है कि जमीन कब्जाने के लिए उनके साथ ये सब कुछ किया गया था । मामला सामने आने के बाद सोलंकी को दिसंबर 2022 में जेल हो गई । हालांकि इरफान सोलंकी खुद को निर्दोष बता रहे हैं, उनका कहना है कि उन्हें फंसाया गया है ।

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?