Home राजनीति Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अंडे के दान से बनेगी मस्जिद?, जानिए क्या है पूरा मामला

Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अंडे के दान से बनेगी मस्जिद?, जानिए क्या है पूरा मामला

by Live Times
0 comment
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अंडे के दान से बनेगी मस्जिद?, जानिए क्या है पूरा मामला

Jammu And Kashmir News: उत्तरी कश्मीर में मस्जिद के निर्माण के लिए महिला ने एक अंडा दान किया है. मस्जिद के निर्माण में लकड़ी, ईंटों, सीमेंट और टिन की चादर का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में दान में मिले अंडे का प्रयोग करने के लिए मस्जिद समिति ने उसकी बोली लगाई.

Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर की एप्पल सिटी सोपोर में ग्रामीण, मालपोरा गांव में बन रही मस्जिद के लिए चंदा जुटाया जा रहा है. जिसमें, एक गरीब महिला ने मस्जिद को एक अंडा दान किया. मस्जिद समिति ने अंडे को स्वीकार लिया और इसे नीलामी में रखा दिया. जो ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.

2.26 लाख रुपये में बिका अंडा

दरअसल, इसके साथ ही अंडे की बोली के दौरान ये कई हाथों में गया. हर नीलामी के बाद, खरीदार और रुपये जुटाने के लिए अंडा मस्जिद कमेटी को वापस कर देते और फिर से उसकी बोली लगती. इस तरह से अंत में एक आदमी ने 70 हजार रुपये की बोली लगाकर अंडा खरीद लिया. बार-बार हुई अंडे की नीलामी से जुटाई गई कुल रकम लगभग दो लाख 26 हजार रुपये है. नीलामी के तीसरे दिन सौदा पक्का करने वाले युवक का नाम दानिश अहमद है, जो बारहवीं कक्षा का एक छात्र जिसने व्यवसाय में उतरने का फैसला किया, वह अपने माता-पिता का दूसरा बेटा है.

दानिश अहमद ने बताई नीलामी की रकम

अंडा खरीदने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘हमने इस अंडे की नीलामी पूरी कर ली है और इसके लिए 2.26 लाख रुपये जुटाए गए हैं. नीलामी के तीसरे दिन ही सौदा पक्का हो गया. इसके साथ ही दानिश हामिद ने बताया कि एक बेवा खातून ने अंडा मस्जिद शरीफ के लिए दान किया है, जिसकी बोली दो दिन चलती रही, तीसरे दिन कमेटी ने फाइनल बोली लगाई. इससी तरीके से एक अंडे से मस्जिद के निर्माण के लिए 2.26 लाख रुपये जुटाए गए.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?