न्यूज चैनल लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा ने बिहार चुनाव में टर्निंग प्वाइंट के मुद्दे पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में सबूसे बड़े चैलेंज पर भी बात की.
Sanjay Jha On Bihar Election: जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा मंगलवार (10 जून, 2025) को न्यूज चैनल लाइव टाइम्स के कॉन्क्लेव में शामिल हुए. चुनावी राज्य बिहार के मुद्दों समेत उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. संजय झा ने बातचीत के दौरान बिहार के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती को भी बताया. संजय झा ने कहा, “क्योंकि मैंने लोकसभा का चुनाव भी देखा और उसके बाद बाय इलेक्शन भी. मुझे लगता है कि लोगों का ट्रस्ट और फेथ इसी सरकार पर है. नीतीश जी ने सरकार चलाई है और उन्होंने डिलीवर करके दिखाया.”
नीतीश कुमार की तारीफ में कही ये बात
जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा ने बातचीत के दौरान बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. संजय झा ने कहा, “विश्वास कोई रातोंरात ऐसे नहीं आया, डिलीवरी की और लोगों का विश्वास इसी सरकार के ऊपर है. चैलेंज मुझे बहुत कुछ नहीं दिखता और मुझे कोई चुनौती भी नहीं दिखाई देती. लोगों का विश्वास इस सरकार और मुख्यमंत्री के ऊपर है और उसमें एडिशनल सबसे बड़ी चीज हो गई कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बजट. मैं डबल इंजन की बात इसलिए कर रहा हूं कि दो बजट आए हैं. बिहार को भी पैसा चाहिए तो दो बजट जो आए हैं 2024 और 2025 के, उस बजट का एक बड़ा थ्रस्ट और सपोर्ट बिहार को मिला है. बजट में बिहार को 60 हजार करोड़ रुपये एक्स्ट्रा मिले जो इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर अन्य कामों में पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है.”
डबल इंजन सरकार पर क्या कहा?
संजय झा ने कहा, “बजट में बिहार को मिली अतिरिक्त सहायता का धीरे-धीरे प्रभाव आपको साल भर में दिखाई पड़ेगा. ये डबल इंजन की सरकार मैं इसलिए कह रहा हूं कि बिहार के लिए यह, चुनाव इसलिए इंपॉर्टेंट है कि बिहार को काफी दिनों बाद मौका मिला है कि केंद्र में भी सरकार और स्टेट में भी सरकार. यह अवसर नहीं था बहुत दिनों से जब से हम लोग देख रहे हैं और यही है सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट. यहां यह सरकार आना आवश्यक है कि केंद्र के साथ ट्यूनिंग, समर्थन के साथ अगले 5 साल में यहां भी बड़े उद्योग बड़े इन्वेस्टमेंट आएंगे. बिहार अब पीछे मुड़ के नहीं देखना चाहता. बिहार के लोग फ्लैशबैक में नहीं जाना चाहते हैं. बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें- ‘पसंद नहीं था विभाग तो PM की बात ने जीता दिल’, LT XChange में बोले जीतन राम मांझी