Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया, लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतगणना की तारीख बदल दी है.
17 March 2024
Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की तारीख में बड़ा बदलाव किया है, इलेक्शन कमीशन ने पहले मतगणना की तारीख को 4 जून रखा था. लेकिन अब इसे बदलकर 2 जून कर दिया गया है. दोनों राज्यों में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में चुनाव आयोग ने काउंटिंग की तारीख को बदल दिया है.
2 जून को होगा असेंबली का कार्यकाल खत्म
दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है, जिसके कारण निर्वाचन आयोग को तत्काल प्रभाव से तारीख बदलने का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि इन राज्यों में दो जून तक इलेक्शन प्रक्रिया संपन्न करा दी जाएगी. बता दें कि इन दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है, तय अनुसार ही मतगणना और रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
अरुणाचल प्रदेश में चुनावी शेड्यूल
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं, यहां पर एक फेज में चुनाव होंगे. राज्य में इलेक्शन का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा, नॉमिनेशन 27 मार्च तक, स्क्रूटिनी 28 मार्च, नाम वापसी की तारीफ 31 मार्च, वेटिंग की तारीख 19 अप्रैल और काउंटिंग 4 जून को होने वाली थी, लेकिन इसे अब बदलकर निर्वाचन आयोग ने 2 जून कर दिया है.
सिक्किम में 19 अप्रैल को होगी वोटिंग
सिक्किम विधानसभा में कुल 32 सीटें हैं, यहां पर एक फेज में चुनाव कराए जाएंगे, नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा, नॉमिनेशन 27 मार्च, स्क्रूटिनी 28 मार्च, नाम वापसी की तारीख 30 मार्च , मतदान की तारीख 19 अप्रैल है और काउंटिंग 2 जून को होगी. वहीं, चार जून को लोकसभा की मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
