कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Haryana Agricultural University के प्रदर्शनकारी छात्रों से वीडियो कॉल पर बात करके उनका समर्थन किया.
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार, 17 जून 2025 को Haryana Agricultural University के उन स्टूडेंट्स से बात की जो प्रदर्शन कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने एचएयू के प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से बात करके उनका समर्थन किया और उनके मुद्दों को संसद में उठाने का वादा किया. वीडियो कॉल के जरिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने छात्रों से बात की. हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति नियमों में बदलाव को रद्द करने की मांग कर रहे हैं साथ ही धरना दे रहे छात्रों पर सुरक्षा गार्डों द्वारा कथित हमले के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. वीडियो कॉल के जरिए छात्रों से बात करने वाले खड़गे ने संसद के मानसून सत्र में मुद्दा उठाने की स्टूडेंट्स की मांग पर सहमति जताई. खड़गे ने स्टूडेंट्स से कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन जारी रखें. खड़गे ने छात्रों को आश्वासन दिया कि हम आपके पीछे खड़े हुए हैं.
छात्रों ने क्या आरोप लगाया?
छात्रों ने आरोप लगाया था कि 10 जून को छात्रवृत्ति नियमों में बदलाव के खिलाफ उनके शांतिपूर्ण विरोध पर विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में करीब 20 छात्र घायल हो गए थे. उस समय, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया था कि कुछ छात्रों ने नारे लगाते हुए वाइस चांसलर के ऑफिस में घुसने की कोशिश की और गार्डों के साथ मारपीट भी की. बाद में, इस घटना के मद्देनजर कुछ सुरक्षाकर्मियों और एक सहायक प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया था.
क्या बोले रणदीप सुरजेवाला?
कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के Haryana Agricultural University जाने के संबंध में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने शांतिप्रिय आंदोलन पर बैठे चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की व स्कॉलरशिप को बंद करने, LVD सीट कम करने तथा भाजपा सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज व गुंडागर्दी करने पर चिंता जताई. खड़गे ने छात्रों को दिल्ली आकर सभी बिंदुओं से अवगत करवाने का निमंत्रण दिया ताकि इसे संसद में भी उठाया जा सके. खड़गे व राहुल गांधी का दिल से धन्यवाद.” वीडियो कॉल के दौरान खड़गे ने छात्रों से पूछा कि क्या विश्वविद्यालय ने छात्रवृत्ति पूरी तरह से बंद कर दी है या उन्होंने मानदंड बदल दिए हैं तो स्टूडेंट्स ने कहा कि मानदंड बदल दिए गए हैं और छात्रवृत्ति आधी कर दी गई है, जब छात्र अपनी मांग उठा रहे थे तो उन पर लाठियां बरसाई गईं.
ये भी पढ़ें- जनगणना पर मायावती ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग, X पोस्ट पर कांग्रेस को भी लगाई लताड़