Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश में कई लोगों की जान चली गई और इसमें एक युवा खिलाड़ी भी मारा गया. वह युवा खिलाड़ी लंदन में एक लीग खेलने के लिए जा रहा था लेकिन प्लेन क्रैश की वजह से उसका सपना अधूरा रह गया.
Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने भारत समेत पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया और यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली थी. इसी बीच क्रिकेट फैंस को लेकर भी बुरी खबर है. 23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्ध पटेल (Dirdh Patel) ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में M.Sc की पढ़ाई पूरी की थी और वह युवा क्रिकेटर थे उनकी इस विमान हादसे में मौत हो गई. यह उन लोगों में से एक थे जिन्होंने उस घटना में जान गंवाई थी. बता दें कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दीर्ध बीबीसी और एयरडेल एयरडेल एंड व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग में खेलते थे.
टीम ने अर्पित की श्रद्धांजलि
दीर्ध पटेल की मौत के बाद लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि डस मॉडर्नियंस सीसी (Das Moderniens CC) के प्लेयर दीर्घ पटेल की अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना में मौत हो गई और यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह पूल सीसी के पूर्व खिलाड़ी कृतिक पटेल के भाई हैं. आपको बताले चलें कि दीर्ध पटेल 2024 में लीड्स मॉडर्नियंस सीसी में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे. उन्होंने 20 मैचों में 1st XI के लिए 312 रन बनाए और 29 विकेट झटकने का काम किया. उन्होंने इस दौरान अपनी एमएससी की पढ़ाई भी पूरी कर ली. उनका प्लान था कि नौकरी के साथ वह किसी देश में बस जाए और इंग्लिश रेजिडेंट के रूप में अपना खेल खेलें.
जीवन की डोर कितनी नाजुक होती है
क्रिकेटर ने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (AI) में एमएससी की थी. वहीं, यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग में AI के रीडर डॉ. जॉर्ज बर्गियानिस ने दीर्ध को एक असाधारण स्टूडेंट्स के रूप में याद किया. उन्होंने कहा कि दीर्ध एक असाधारण व्यक्ति थे और वह हमेशा किसी न किसी विषय पर विचार करने के लिए तैयार रहते थे. वह क्लास के दौरान ऐसे सवाल पूछा किया करते थे जिस पर गहन रूप से अध्ययन की जरूरत थी. उन्होंने आगे कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश में उनकी मृत्यु होना एक हैरान कर देने वाला मामला था और इससे पता चलता है कि जीवन कितना नाजुक होता है.
यह भी पढ़ें- T20 के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा ड्रामा! मैच में एक नहीं 3-3 हुए सुपर ओवर; देखें वायरल वीडियो