Lehengas for Tall Girls: लंबी लड़कियों पर एक्ट्रेस मालविका मोहनन जैसे खूबसूरत लहंगे बहुत जचेंगे. आज आपके लिए मालविका के लहंगा लुक्स लेकर आए हैं.
17 June, 2025
Lehengas for Tall Girls: मालविका मोहनन साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो फिल्म युध्रा से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं, जिसमें मालविका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल भी लीड रोल में थे. हालांकि, आज हम मालविका के करियर के बारे में नहीं बल्कि उनके स्टाइल पर बात करेंगे. अगर आपकी हाइट भी मालविका की तरह अच्छी है तो उनके जैसे लहंगे आप पर खूब जचेंगे. आज हम आपके लिए मालविका मोहनन के लहंगा लुक्स लेकर आए हैं. इस वेडिंग सीजन अगर आप भी लहंगा खरीदने की सोच रही हैं तो पहले ये डिजाइन देख लें.

प्रिंटेड लहंगा
अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी है तो मालविका मोहनन की तरह प्रिंटेड लहंगा सेट पहन सकती हैं. उनका वन शोल्डर लहंगा मॉर्डन लड़कियों को काफी पसंद आएगा. स्टाइलिंग के लिए आप भी चोकर हार पहन सकती हैं.

शिमरी लहंगा
संगीत नाइट के लिए आप मालविका मोहनन की तरह शिमरी लहंगा पहन सकती हैं. आप खुद की सगाई के लिए भी इस तरह का खूबसूरत लहंगा पहन सकती हैं.

सिल्क लहंगा
अगर आपके पास कोई पुरानी सिल्क साड़ी है तो आप मालविका जैसा लहंगा डिजाइन भी करवा सकती हैं. उन्होंने इस लहंगे को प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज और नेट के दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
यह भी पढ़ेंः सिल्क साड़ियां बढ़ाएंगी आपकी आन, बान और शान; देखें सबसे खूबसूरत 7 डिजाइन

चिकनकारी लहंगा
साड़ी और कुर्ती के अलावा लड़कियों को चिकनकारी लहंगे भी खूब पसंद आ रहे हैं. मालविका मोहनन ने भी व्हाइट कलर के चिकनकारी लहंगे को मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया.

गोल्डन लहंगा
त्योहार और शादियों के सीजन में गोल्डन कलर की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. अगर आपको भी ये रंग पसंद है तो मालविका मोहनन जैसा ट्रेडिशनल लहंगा एक बार जरूर ट्राई करें.

ऑफ शोल्डर लहंगा
मालविका मोहनन का ये पेस्टल कलर ऑफ शोल्डर लहंगा आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने इसे नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया. डायमंड जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ मालविका ने अपने पार्टी लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः Honey Rose जैसे इयररिंग्स पहनकर गुलाब सा खिल उठेगा रूप, ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइल भी भरपूर