Home राजनीति Pakistan ने भारतीय सांसदों को भेजे Mango, गिरिराज सिंह ने बोला हमला, कहा- इन्हें यूपी का आम नहीं आता पसंद

Pakistan ने भारतीय सांसदों को भेजे Mango, गिरिराज सिंह ने बोला हमला, कहा- इन्हें यूपी का आम नहीं आता पसंद

by Divyansh Sharma
0 comment
Pakistan ने भारतीय सांसदों को भेजे Mango, गिरिराज सिंह ने बोला हमला, कहा- इन्हें यूपी का आम नहीं आता पसंद

Pakistan Mango Diplomacy: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी आम के आगे कांग्रेस को बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द सुनाई नहीं दे रहा है.

07 August, 2024

Pakistan Mango Diplomacy: पाकिस्तान की ओर से कुछ भारतीय सांसदों को आम भेजे गए हैं. इस पर सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाकिस्तान के भेजे आम का टेस्ट पसंद है. इसके साथ ही उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ मैंगो डिप्लोमेसी की आड़ में कोई और गेम तो नहीं खेला जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी आम के आगे उन्हें बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द सुनाई दे रहा है.

Mango Diplomacy पर जताया संदेह

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को आम भेजे जाने पर कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश के आम पसंद नहीं हैं. आज पाकिस्तान उच्चायोग ने उन्हें आम भेजे हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह आम जरूर पसंद आएंगे. इसके बाद गिरिराज सिंह ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट कर हमला जारी रखा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता. उन्होंने आगे कहा कि मगर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनके टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाकिस्तान से जब आम भेजा जाता है तो उनका स्वाद अच्छा लगता है. उन्होंने संदेह जताते हुए सवाल किया कि क्या Mango Diplomacy की आड़ में पाकिस्तान के साथ कांग्रेस नेताओं की कोई डील तो नहीं हो रही?

‘बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द नहीं सुनाई दे रहा’

गिरिराज सिंह ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक और पोस्ट कर बहुत बड़ी बात लिख दी. उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में पाकिस्तान समर्थित जमात-ए-इस्लामी के आतंकी वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं के घर और मंदिरों को जल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि और यहां राहुल गांधी, शशि थरूर, कपिल सिब्बल, इकरा चौधरी, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया बर्क और अफजल अंसारी पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आमों को चूसे जा रहे हैं. उन्होंने बड़ा हमला करते हुए कहा कि इन्हें उत्तर प्रदेश का आम पसंद नहीं आता और ना ही बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं का दर्द सुनाई दे रहा है. BJP के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने बड़ा हमला बोला है. अमित मालवीय ने ‘X’ पोस्ट कर लिखा कि पाकिस्तान उच्चायोग चुनिंदा 7 भारतीय सांसदों को आम के डिब्बे क्यों भेजेगा? कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?