6 March 2024
यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में पहुंच गए हैं । जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम ने यहां 12,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण किया । इन में मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के बीच एक एलपीजी लाइन और मोतिहारी में इंडियन ऑयल का एक एलपीजी बॉटलिंग और भंडारण संयंत्र शामिल है।
पीएम मोदी ने परियोजनाओं के अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में युवाओं का आजादी के बाद बड़े स्तर पर पलायन हुआ है, लेकिन जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और भी ज्यादा बढ़ गया। इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की और बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया । बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, एक एक नौकरी के लिए जमीनों पर कब्जा किया गया, क्या आप ऐसे लोगों को माफ कर सकते हैं । ये लोग बिहार के युवाओं के सबसे बड़े गुनेहेगार हैं । पीएम ने कहा कि NDA सरकार ही बिहार को बचाकर इतना आगे लेकर आई है।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
