Home राजनीति 8 मार्च को तीन राज्यों के दौरे पर उपराष्ट्रपति धनखड़

8 मार्च को तीन राज्यों के दौरे पर उपराष्ट्रपति धनखड़

ईशा योग केंद्र में आयोजित समारोह में भी लेंगे भाग

by Rashmi Rani
0 comment
Vice President Dhankhar

6 March 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 मार्च को बेंगलुरु (कर्नाटक), तिरुवनंतपुरम (केरल) और कोयंबटूर (तमिलनाडु) का दौरा करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान, उपराष्ट्रपति इसरो उपग्रह एकीकरण और परीक्षण प्रतिष्ठान (आईएसआईटीई), बेंगलुरु का दौरा करेंगे और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। वहीं, उपराष्‍ट्रपति केरल के तिरुवनंतपुरम में राजानका पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी होंगे। धनखड़ महाशिवरात्रि पर्व पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र में आयोजित समारोह में भी भाग लेंगे।

7 मार्च को चंडीगढ़ का दौरा
वहीं, धनखड़ 7 मार्च को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। अपनी एकदिवसीय यात्रा के दौरान, धनखड़ पंजाब यूनिवर्सिटी के 71वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । उपराष्ट्रपति यहां छात्रों को डिग्रियां बांटेंगे । उपराष्ट्रपति के दौरे के लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । आज इसका फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया गया। बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ इसको लेकर रूट मैप तैयार किया गया है। वहीं, यूनिवर्सिटी के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

कार्यक्रम में हुआ बदलाव
मालूम हो कि दीक्षांत समारोह पहले सुबह 11:00 बजे होने वाला था, लेकिन किसी वजह से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम बदल गया वो यहां देरी से पहुंचेंगे। ऐसे में अब यह कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा । जिसको लेकर उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पहले उपराष्ट्रपति यूनिवर्सिटी के सीनेटर और फैकल्टी मेंबर्स के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में हुए बदलाव के कारण अब बैठत को टाल दिया गया है ।

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?