राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बिहार की धरती से निशाना साधा है. राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा है.
Rahul Gandhi Slams Nitish Kumar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार पहुंचकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि बिहार अब ‘देश की अपराध राजधानी’ बन चुका है. राहुल गांधी ने इस दौरान नालंदा के राजगीर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को भी संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर ‘चुप रहने’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा, “बिहार को कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता था लेकिन अब ये देश की अपराध राजधानी बन गया है.” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि क्या केंद्र ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदायों के अधिकारियों द्वारा प्रश्नावली (Questionnaire) को अंतिम रूप दिए बिना जाति जनगणना ठीक से कर पाएगा? राहुल गांधी ने कहा, “मोदी सरकार कभी भी वास्तविक जाति जनगणना नहीं कराएगी, क्योंकि जिस दिन वे वास्तविक जाति जनगणना कराएंगे, उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी. जाति जनगणना के दो मॉडल हैं- एक भाजपा मॉडल और दूसरा तेलंगाना मॉडल. भाजपा मॉडल में अधिकारी बंद कमरे में सवाल तय करेंगे. अधिकारियों के चुनिंदा समूह में ओबीसी, दलित या आदिवासी समुदाय का कोई अधिकारी नहीं है. तेलंगाना में कांग्रेस का शासन है. मैं संविधान को बचाने और देश की समग्र बेहतरी के लिए जाति जनगणना के लिए लड़ रहा हूं.
पीएम मोदी पर बरसे राहुल
राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री हर भाषण में कहते थे कि मैं ओबीसी से हूं फिर जाति जनगणना पर वे कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है. अगर देश में कोई जाति नहीं है तो नरेंद्र मोदी ओबीसी कैसे हो गए. ट्रंप की ओर से एक कॉल आया और नरेंद्र मोदी जी ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया. ट्रंप ने खुद कम से कम 11 बार सार्वजनिक रूप से यह (शांति स्थापित करने के बारे में) कहा है लेकिन, पीएम इस मुद्दे पर चुप हैं. मुझे पता है कि उनके पास इस पर कहने के लिए कुछ नहीं है.” राहुल गांधी ने गयाजी शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर गेहलौर में दशरथ मांझी स्मारक का भी दौरा किया. इस साल के अतं में बिहार विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें- फिर लगेगा लॉकडाउन? 24 घंटे में चार मौत और एक्टिव केस 5 हजार पार, रडार पर हैं ये राज्य
