Home Latest News & Updates रविशंकर प्रसाद ने कहा- गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से राहुल गांधी गिरा रहे विपक्ष के नेता पद की गरिमा

रविशंकर प्रसाद ने कहा- गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से राहुल गांधी गिरा रहे विपक्ष के नेता पद की गरिमा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
bjp leader ravi shankar prasad

Political Attack: भाजपा ने कहा कि उनका एटम बम बेकार साबित हुआ है.कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का मोदी को गाली देने का इतिहास रहा है.

Political Attack: भाजपा ने सोमवार को राहुल गांधी के इस दावे का मज़ाक उड़ाया कि वह जल्द ही अपने वोट चोरी आरोप के तहत एक हाइड्रोजन बम लेकर आएंगे. भाजपा ने कहा कि उनका एटम बम बेकार साबित हुआ है. साथ ही, उन पर गैर-ज़िम्मेदाराना टिप्पणियों से लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपनी गरिमा को खत्म करने का आरोप लगाया. पटना में संपन्न हुई अपनी वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने के लिए गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का मोदी को “गाली” देने का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों ने बार-बार गांधी को नकारा है और प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत के पीछे धोखाधड़ी और छल का आरोप लगाकर कांग्रेस नेता मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अहंकार है और हम मतदाताओं से कहेंगे कि वे उन्हें उनके अहंकार की सज़ा दें.

यात्रा का चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई राजनीतिक आधार न होने के बावजूद वे राहुल गांधी के “दोयम दर्जे” की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद पर दावा है, लेकिन उन्होंने राहुल गांधी को आगे की कुर्सी दे दी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राज्य में मतदाता सूची की चल रही विशेष गहन समीक्षा का बचाव करते हुए प्रसाद ने दावा किया कि विपक्ष का इसके खिलाफ अभियान केवल दो कारणों से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता “बूथ कैप्चरिंग का अधिकार और ताकत” चाहते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि घुसपैठियों को वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने राज्य में चुनावी हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के इतिहास को याद किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी का अभियान कांग्रेस की बार-बार की चुनावी हार से उनकी हताशा से पैदा हुआ है. यदि वह इसी तरह का आचरण करते रहे, तो उनकी पार्टी का और भी बुरा हश्र होगा.

हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों ने कांग्रेस को दिया जवाब

भाजपा नेता ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में विपक्ष के “झूठे” अभियान के कारण झटका लगा था कि मोदी सरकार फिर से चुने जाने पर संविधान बदल देगी. उन्होंने कहा कि हालांकि लोगों को जल्द ही सच्चाई का एहसास हो गया और जनता ने हरियाणा तथा महाराष्ट्र में भाजपा को जीत दिलाने के लिए वोट दिया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन बिहार में भी इसी तरह की जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि SIR ने 22 लाख मृत मतदाताओं और आठ लाख फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए. भाजपा नेता ने आश्चर्य जताया कि क्या उनके नाम मतदाता सूची में रहने दिए जाने चाहिए थे. भाजपा नेता ने गांधी और उनके सहयोगियों पर यह तीखा हमला तब किया जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही “वोट चोरी” के बारे में खुलासों का “हाइड्रोजन बम” लेकर आएगी और इसके बाद मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार में नहीं होने देंगे वोट चोरी, राहुल ने कहा- वोट चोरी का मतलब आरक्षण, रोजगार, लोकतंत्र की चोरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?