27 December 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा झज्जर जिले के छारा गांव में ‘वीरेंद्र अखाड़ा’ पहुंचे। जहा उन्होने बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों से मुलाकात और बातचीत की। राहुल कई घंटों तक अखाड़े में रूके, और उन्होने अखाड़े में पहलवानों की दिनचर्या देखी। राहुल ने वहां दूध, बाजरे की रोटी और साग खाया। उन्हे वहा पर उगाई गई कुछ सब्जियां भी दी गईं, जिन्हें वो अपने साथ ले गए।
आपको बता दें कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह के चुने जाने के बाद हुए विवाद के बीच कांग्रेस नेता की पहलवानों से ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। संजय सिंह, बृजभूषण सिंह शरण के करीबी सहयोगी हैं। पहलवान नहीं चाहते कि बीजेपी सांसद का कोई करीबी डब्ल्यूएफआई में पदाधिकारी बने। इसलिए वो लगातार इसका विराध कर रहे है।
गौरतलब है कि इससे पहले मई में राहुल गांधी ने ट्रक चालकों की समस्याओं को भी सुना था। जिसके लिए उन्होने दिल्ली से चंडीगढ़ तक एक ट्रक में यात्रा की थी।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
