उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा है.
Akhilesh Yadav Attacks on BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर गरीबी, महाकुंभ, बेरोजगारी और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सोमवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश के साथ समाजवादी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने कहा, “”मैं धन्यवाद देता हूं अपने संगठन के लोगों का जिन्होंने यह संकल्प लिया है कि अपनी वोटर लिस्ट को सुधारने का काम करेंगे. सोने का भाव एक लाख से ऊपर चला गया है, यह है भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ, सबका विकास. क्या विकसित भारत यही है कि गरीब अपनी बेटी की शादी नहीं करा पा रहा.”
कुंंभ में मौत के आंकड़ों पर क्या कहा?
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ के दौरान होने वाली मौतों पर केंद्र और बीजेपी को घेरा. साथ ही अखिलेश यादव ने मुआवजे की बात का भी जिक्र किया. अखिलेश ने कहा, “जो लोग यह दावा करते थे कि कुंभ में 37 लोगों को जान गई, अब तो वो आंकड़े आ गए हैं 82 और अभी भी सच्चाई सामने नहीं है. मुआवजा ना देना पड़े इसलिए आंकड़े छुपाए. आने वाले समय में सेंसस भी होने जा रहा है, हम लोगों को उसके लिए सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं कौन से आंकड़े सरकार दे दे. भाजपा ने बड़े पैमाने पर बेरोजगार बनाने का काम किया है, पढ़े-लिखे नौजवानों को बेरोजगार बना दिया, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की हर बात झूठी है. भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार नफरत को बढ़ाने का काम करती है. कारोबार और मेला हमें जोड़ता है, यह कारोबार और खुशियों के खिलाफ लोग हैं. जब तक बिजली सस्ती नहीं होगी, तब तक कोई भी उद्योग कारोबार उत्तर प्रदेश में नया नहीं आएगा.”
अखिलेश ने बिजली महंगी होने का मुद्दा उठाया
अखिलेश यादव ने कहा, “सुनने में आ रहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महंगी बिजली मिलने वाली है. जब प्रदेश में सस्ती बिजली उद्योग और कारखाने लगाने के लिए होगी, उसी समय वो कारोबारी और उद्योगपति दूसरे राज्यों के लोगों से कॉम्पिटिशन कर पाएगा. आप बताइए कि इस सरकार ने बिजली कहां पहुंचा, वो कितनी महंगी हो गई है. सरकार हर चीज पर पैसा वसूल रही है. जो बिजली विभाग मुनाफे में था, वो मौजूदा वक्त में कहां पहुंच गया है. प्रदेश सरकार ने कोई बिजली का कारखाना नहीं लगाया. प्रदेश में जिस कारखाने से बिजली मिल रही है, उसे समाजवादी पार्टी ने लगाया था.”
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने फिर उठाया अदाणी मुद्दा! टैक्स हेवन देशों पर केंद्र सरकार नहीं डाल रही दबाव